कृष्णा कॉलेज में उच्च रक्तचाप पर कार्यशाला आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
कृष्णा फार्मेसी कॉलेज, बिजनौर में महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, फार्मेसी प्राचार्य जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में महाविद्यालय में उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोकथाम के उपायों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस यानी साइलेंट किलर के बारे में दुनिया भर में आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस या विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता रहा है। इससे किडनी फेल, अंधापन, हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि रोग हो सकते हैं। प्रतिवर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है। विभाग के प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह, दीपिका पाल ने इसके बारे में छात्रों को अवगत कराया। कॉलेज प्रबन्धक मनोज कुमार व प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार ने भी इस कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए बताया कि हाइपरटेंशन किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता हैं। हाई ब्लडप्रेशर या हाईपरटेंशन का खतरा महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होता है। इससे बचने के लिए न केवल डाइट और लाइफ स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत है बल्कि तनाव को कम करना और शरीर को सक्रिय बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज भी बेहद जरूरी है। कार्यशाला के सफल सम्पादन में फार्मेसी के सभी प्रवक्ता सीमा त्यागी, मोहम्मद खालिद, दीपक गुप्ता, शुभम प्रताप, हिमांशु शर्मा, सरिता, पूर्णिमा, शेर सिंह का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें