World Cup: गेल की आंधी में उड़ा पाक, डिविलियर्स को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड

गेल का गदर, बने वर्ल्ड कप के सिक्सर किंग, पीछे छूटे डिविलियर्स

आईसीसी विश्व कप के दूसरे मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान  की टीम 21.4 ओवरों में 105 रनों पर सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने  13.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

रिकॉर्डों की बात करें तो पाकिस्तान का विश्व कप में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले विश्व कप में पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर 74 रन है जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में बनाया था।

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है। उसका वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिनी में न्यूनतम स्कोर 43 है जो उसने 25 फरवरी 1993 को केपटाउन में बनाया था। वेस्टइंडीज ने ब्रिस्बेन में 9 जनवरी 1993 को पाकिस्तान को 71 रनों पर समेटा था। वेस्टइंडीज इसके अलावा पाकिस्तान की पारी को 17 दिसंबर 1992 को सिडनी में 81 रनों पर समेट चुका है।

बता दें कि इस मैच में गेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। 39 साल के गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं और यह उनका पांचवां वर्ल्ड कप है, जिसमें उन्होंने 27 मैचों में 38.23 की औसत से 994 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 215 रन की एक पारी भी शामिल है।

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के

1. क्रिस गेल, 27 पारियां- 40 छक्के
2. एबी डिविलियर्स, 22 पारियां- 37 छक्के
3. रिकी पोंटिंग, 42 पारियां- 31 छक्के
4. ब्रेंडन मैक्कुलम, 27 पारियां- 29 छक्के

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें