विश्व कप-2019: दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से रौंदा, देखे विडियो

एमएस धोनी

विश्व कप-2019 के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के कार्डिफ में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए केएल राहुल ने 99 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 108 रन और महेन्द्र सिंह धोनी 78 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 113 रनों की तूफानी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 49 रन के स्कोर पर टीम को लगातार दो झटके लगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दसवें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्या सरकार को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। सौम्या ने 25 रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज शाकिब-अल-हसन बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड हो गए। 32वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाजी लिटन दास को स्टंप आउट किया। लिटन ने 90 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसके बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद मिथुन को एलबीडब्ल्यू आउट कराकर चलता किया। मिथुन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

35.4 ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने महमूदुल्लाह को नौ रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। 40वें ओवर में कुलदीप ने ही बांग्लादेश को लगातार दो झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम को जबकि तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए मोसद्देक हुसैन को बिना खाता खोले ही डगआउट को चलता किया। मुशफिकुर ने 94 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने शब्बीर रहमान को आउट कर बांग्लादेश को आठवां झटका दिया। शब्बीर ने सात रन बनाए।
48.4 ओवर में चहल ने मोहम्मद सैफुद्दीन को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को नवां झटका दिया। सैफुद्दीन ने 25 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन 27 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। हसन के आउट होते ही यह मुकाबला भारत ने जीत लिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

भारत की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट गंवाया। मुस्तफिजुर की गेंद पर धवन 9 गेंदों में 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि रूबेल के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित ने धीमी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 19 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों के फेल होने के बाद कप्तान कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन जोड़ते हुए 46 गेंदों में 47 रन बना दिए, लेकिन तेजी से अर्धशतक बनाने के चक्कर में विराट 19वें ओवर में मो. सैफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी के साथ 100 रन के अंदर ही टीम के तीनों धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

इसके बाद चोट से वापसी करते हुए पहला अभ्यास मैच खेल रहे विजय शंकर बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। विजय को 20वें ओवर में रूबेल ने कैच आउट करवाया। यहां से केएल राहुल और महेन्द्र सिंह धोनी ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 164 रनों की बड़ी साझेदारी की। राहुल 99 गेंद पर शानदार 108 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और 4 छक्के लगाए। राहुल शब्बीर रहमान की गेंद पर आउट हुए।
47.3 ओवर में हार्दिक पांड्या के रूप में भारत को छठा झटका लगा। पांड्या ने 21 रन बनाए। इसके बाद धोनी ने 2017 के बाद से अपना पहला शतक जमाया। इससे पहले धोनी ने 19 जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह अंतर्राष्ट्रीय मैच था और यह अभ्यास मैच है। धोनी आखिरी ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 78 गेंदों पर 113 रन की शानदार पारी खेलीं। उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक 7 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश की तरफ से रूबेल हुसैन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें