World Cup: ICC ने किया ऐसा ट्वीट, ट्विटर पर भड़क गए पाकिस्तान के प्रशंसक

pakistan vs bangladesh ht

ओपनर इमाम उल-हक (100) के शानदार शतक से पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को 94 रन से जीत हासिल की लेकिन इस जीत के बावजूद उसे नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से पिछड़कर आईसीसी विश्व कप से बाहर हो जाना पड़ा। पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 315 रन बनाए जबकि बंगलादेश की टीम 44.1 ओवर में 221 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को 315 रन बनाने के बाद यदि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था तो उसे बंगलादेश को सात रन या उससे कम के स्कोर पर आउट करना था लेकिन बंगलादेश के दो ओवर में आठ रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान आधिकारिक रुप से विश्वकप से बाहर हो गया। पाकिस्तान ने इसके बाद सांत्वना भरी जीत हासिल करने की औपचारिकता पूरी की।

इस बीच बताते चले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा शुक्रवार को किए गए एक ट्वीट से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रशंसक नाराज हो गए। पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक ट्वीट किया, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश के कितने रनों पर ऑल आउट करना होगा। इसी ट्वीट के साथ आईसीसी ने 1994 की हॉलीवुड फिल्म डम्ब एंड डम्बर की एक जीआईएफ क्लिप लगाई, जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं कि ‘तो आप मुझे बता रहे हैं कि यह संभावनाएं हैं?’

इसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने आईसीसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही ऐसे भी ट्वीट आने लगे जिसमें कहा जाने लगा कि आईसीसी और बड़ी टीमों भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर रखने की साजिश रची है और आईसीसी का ट्विटर अकाउंट किसी भारतीय द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

https://twitter.com/YaSiR___kHaN/status/1147137144005246978

https://twitter.com/YaSiR___kHaN/status/1147137938796535808

बता दे मैच के दौरान पाकिस्तान टीम ने इस विश्व कप की खराब शुरुआत की थी. लेकिन बीच में प्रभावशाली प्रदर्शन कर मैच जीतते हुए वह सेमीफाइनल की रेस में आ गई। हालांकि उसके सपनों पर पानी फिर गया जब इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने अपनी ही टीम को जमकर ट्रोल किया है।

https://twitter.com/imchetananand/status/1146652677146734592

पाकिस्तान की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत रही और उसने 11 अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया। उसके न्यूजीलैंड के बराबर 11 अंक रहे लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस और पाकिस्तान का माइनस रहा। बंगलादेश की नौ मैचों में यह पांचवीं हार रही और उसने सात अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयीं और शनिवार को भारत तथा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के मैचों से यह फैसला होगा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत में कौन सी टीम नंबर एक और दो पर रहेगी। इंग्लैंड की टीम तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रहेगी। सेमीफाइनल में नंबर एक टीम का चौथे नंबर की टीम और नंबर दो टीम का तीसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें