कृष्णा इंस्टीट्यूट के अध्यापक शिक्षा विभाग में विश्व परिवार दिवस मनाया गया


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
कृष्णा इंस्टीट्यूट के अध्यापक शिक्षा विभाग में विश्व परिवार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, प्राचार्या डा0 सीमा शर्मा व विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्वारा ज्ञान की देवी माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जैसे परिवार की महत्ता पर कवितायें, नाटक इत्यादि । कार्यक्रम में प्रबन्धक मनोज कुमार ने परिवार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुख हो या सुख हो या जीवन का कोई कठिन पड़ाव परिवार का साथ व्यक्ति को आगे बढ़ने की हिम्मत देता है । प्राचार्या डा0 सीमा शर्मा ने बताया कि परिवार से अलग होकर अस्तित्व के विषय में सोचा नहीं जा सकता । अतः परिवार किसी के भी जीवन का सबसे मजबूत स्तम्भ होता है । विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय परिवार दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1993 की महासभा में मनाना तय किया गया था । इस वर्ष अन्र्तराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने के लिए यू0 एन0 की थीम ‘‘परिवार और जनसांख्यिकी परिवर्तन‘‘ है । अंन्र्तराष्ट्रीय परिवार दिवस बच्चों के लिए परिवार के स्तर पर पोषण का माहौल बनाने के लिए आवश्यकता-आधारित नीतियों को विकसित करने के लिए नीति-निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने का एक स्रोत है, यह दिन परिवारों के महत्व और परिवारों के विकास में अन्र्तराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाता है, एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार समाज और राष्ट्र ही नहीं अपितु विश्व के सहायक के रूप में कार्य करता है ।
कार्यक्रम का संचालन फरहीन जहरा, ज्योति सिंह व प्रीति तेजपाल ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता अमित राजपूत छात्रा निकिता, उजमा, अंशिका, अर्सला, सिमरन छात्र दिव्यांशु, शिवम आदि का योगदान रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें