CM योगी ने साधा कमलनाथ पर निशाना, कहा-आपको मुबारक को ये अली, हमारे लिए बजरंगबली

लखनऊ : आगामी मध्य प्रदेश में 28 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गयी है. भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने भी आज शनिवार को भोपाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कमलनाथ के उस वायरल वीडियो पर जमकर प्रहार किया जिसमें वह कथित तौर पर यह कहते सुनायी पड़ रहे हैं, ‘अगर चुनावों में मुसलमान समाज के 90 प्रतिशत वोट नहीं पड़े, तो कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।’

योगी आदित्यनाथ ने इसी बयान का उल्लेख करते हुए कहा

‘कमलनाथ जी का एक बयान मैं पढ़ रहा था, उन्होंने कहा कि हमें एससी/एसटी का वोट नहीं चाहिए। कांग्रेस को केवल मुस्लिमों का वोट चाहिए। कमलनाथ जी आपको ये अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली पर्याप्त होंगे।’

आपको बता दें कि कमलनाथ के इस वायरल वीडियो के बाद काफी बवाल मचा था। भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है। भाजपा का कहना है कि कमलनाथ मुस्लिमों के वोट हासिल करने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था

‘मध्य प्रदेश में 90 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस हार चुकी है। अब 10 केवल 10 प्रतिशत सीट पर लड़ाई है। मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के आलाकमान के नेता जिस बौखलाहट में भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सब आप लोगों के सामने आ चुका है। चाहे वह नवजोत सिंह सिद्धू हों, सीपी जोशी हों या राजबब्बर हों या कमलनाथ।’

भाजपा शासित मध्य प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा और इसके लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।  चुनावी नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी। मध्य प्रदेश में कुछ 230 विधानसभा सीटें हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें