बोले- योगी आदित्यनाथ, टीएमसी की दादागीरी नहीं चलेगी

लखनऊ।  बंगाल में रविवार को हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है। योगी ने अनुमति नहीं मिलने पर जनसभा को मोबाइल फोन से ही संबोधित किया। उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भय के कारण तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मेरी रैली नहीं होने दी। अब बंगाल में टीएमसी की दादागीरी नहीं चलेगी। बंगाल में रविवार को योगी आदित्यनाथ दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे। बांकुरा के साथ पुरुलिया में योगी की जनसभा थी। स्थल के पास सुरक्षा कारणों का हवाला देकर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने जनसभा को मोबाइल फोन से ही संबोधित करने का फैसला किया।

भाजपा ने भी बंगाल सरकार के इस कदम की आलोचना की। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने कहा कि ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता से घबरा गई हैं। वह एक ओर तो महागठबंधन के अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को बुलाती हैं दूसरी तरफ योगी की रैली के लिए अनुमति नहीं देती हैं। लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता ममता बनर्जी को सबक सिखाएगी। बंगाल में ममता की जमीन खिसक रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यह दर्शाता है कि आने वाले चुनाव में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें