
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police Department) में बड़ी संख्या में सिपाहियों को दिवाली का तोहफा (Diwali Gift to Constables) दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत करीब 20 हजार जवानों को प्रमोशन (Promotion of 20 Thousand Constables) दिया जाएगा। ये जवान कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पद पर प्रमोट होंगे। डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 2010 और 2011 बैच के कुल 37000 जवानों में से खाली पदों के सापेक्ष करीब 20 हजार सिपाहियों के प्रमोशन की तैयारी है। इसके लिए सभी जिलों से इन दोनों बैच के पुलिसकर्मियों की चरित्र पंजिका मांगी गई है। वहीं, 14 जिलों की ओर से यह पंजिका उपलब्ध भी करा दी गई है।
उधर, बाकी को डीजीपी मुख्यालय से रिमांइडर भेजा जा रहा है। सभी जिलों से डेटा मुख्यालय को उपलब्ध होने के बाद उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को डेटा भेजा जाएगा। वहां स्क्रूटनी के बाद जिन सिपाहियों के कैरेक्टर रोल में कमी होगी, उनका प्रमोशन नहीं रोक दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक स्क्रूटनी की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होगी और यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।