एक्शन में योगी सरकार, रईस ख़ान के 40 लाख के बूचड़खाने पर चलवाया बुलडोज़र

उत्तर प्रदेश में दरकती और धराशायी इमारतों के साथ ही माफिया और अपराधियों के हौंसले भी ज़मीदोज़ हो रहे हैं. मुख्तार अंसारी की अवैध इमारतों पर पहले बुलडोज़र चला और फिर अतिक अहमद की 60 करोड की संपत्ति की सीज़ किया और ये तस्वीरें मुख्तार के करीबी रईस कुरैशी के बूचड़खाने की है, जो अब ध्वस्त हो चुका है.

‘मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता’

कुछ इसी अंदाज़ में मुख्तार अंसारी ने सीएम योगी की चुनौती दी थी. मुख्तार की ये बाइट 2018 की है. दो साल बीते हैं और आज मुख्तार का बाल भी बांका हो गया है और उंखाड़कर फेंक भी दिया गया है. न सिर्फ उसका साम्राज्य तबाह हो रहा है बल्कि उसके शऱण में रहने वाले, उसके रहमोकरम पर पलने वाले गुंड़ों की भी शामत आ गई है. वैसे सीएम योगी ने 2017 में सत्ता संभालते ही इनको चेतावनी दे दी थी

योगी सत्ता में आए तभी उन्होंने ठान लिया था, कि यूपी से माफियाराज को खत्म करना है. खासकर उनके निशाम पर भूमाफिया है, जिन्होंने सरकारी ज़मीने कब्जा रखी है. आजम खान का हिसाब पहले ही हो चुका है. अतिक अहमद और मुख्तार अंसारी का भी जारी है.

ये कार्रवाई मऊ में जिला प्रशासन ने की. मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कहे जाने वाले रईस कुरैशी का बूचड़खाना बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. इस कार्रवाई के बाद मऊ के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि ये बूचड़खाना ग्रीन जोन में आने वाली जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था.

अब तक माफिया की 330 करोड़ की प्रॉपर्टी की कुर्क 

अब यहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. यूपी में सालों से सत्ता संरक्षण प्राप्त माफिया का किला अब ध्वस्त होता जा रहा है. यूपी की राजनीति में सरकार बनाने और बिगाड़ने में शामिल रहने वाले माफिया के पैरों के तले से 41 महीने के अंदर ही योगी सरकार ने जमीन खिसका दी है. खासतौर से पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद और पश्चिम यूपी के अनिल दुजाना और सुंदर भाटी गैंग पर लगातार कार्रवाई की जा रहीं हैं. इन माफिया समेत यूपी के करीब 40 अपराधियों की 330 करोड़ की संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क और जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा करोड़ों की संपत्तियां कार्रवाई की जद में हैं.

https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1298881383947841536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1298881383947841536%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.vknewsindia.in%2Findia%2Fslaughter-house-for-close-aid-of-mukhtar-ansari-demolished-085413%2F

योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से प्रदेश भर में गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 10,484 मामले दर्ज किए हैं. अतीक अहमद की सोलह फर्मों को चिह्नित किया गया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है. इसके अलावा अतीक की दो और कीमती प्रापर्टी भी जल्द ही जब्त की जाएंगी. प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के छह बैंक खातों को भी सीज किया है. इसके अलावा छह प्लॉट, छह मकान, एक जिप्सी और एक लैंड क्रूजर गाड़ी भी जब्त की गई है.

मुख्तार अंसारी और उसके गैंग से जुड़े लोगों की करीब 70 करोड़ की संपत्तियां गैंगस्टर ऐक्ट के तहत जब्त और कुर्क की जा चुकी हैं. इसके अलावा गाजीपुर में एयरपोर्ट के लिए आवंटित जमीन को मुख्तार के कब्जे से मुक्त करवाया गया है. इसकी कीमत करीब 30 करोड़ है. यहां अवैध रूप से चलाए जा रहे करीब नौ करोड़ कीमत के हॉट मिक्स प्लांट को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आजमगढ़ में भी मुख्तार के गैंग के कब्जे से सरकारी जमीन खाली करवाई गई है. गाजीपुर में मुख्तार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर चल रही विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी से कीमती साढ़े पांच बीघा जमीन खाली कराई गई है. यहां भी अवैध निर्माण किए गए थे.