युवा अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ देखी गंगा आरती-देखे VIDEO

पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग के लिए काशी में मौजूद युवा अभिनेत्री सारा अली खान रविवार की शाम अपनी मां गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा अमृता सिंह के साथ दशाश्वमेध घाट पर पहुंची। सारा और उनकी मां घाट पर गंगा सेवा निधि के विश्व प्रसिद्ध नियमित गंगा आरती में शामिल हुई। दोनों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा की पूजा भी की। घाट पर आम श्रद्धालुओं की भांति सारा और अमृता सिंह ने श्रद्धाभाव से पूरी गंगा आरती देखी। गंगा आरती देख दोनों अभिभूत नजर आई। इस दौरान बीच—बीच में सारा गंगा आरती की फोटो भी अपने मोबाइल से लेती रही।

https://www.instagram.com/p/B9wokXdBXoq/?utm_source=ig_embed

आरती समाप्त होने पर सारा अपनी मां के साथ निधि के कार्यालय में आईं। यहां संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव, इंदु शेखर शर्मा ने स्मृति चिंह और प्रसाद देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एक महीने के अंदर दूसरी बार गंगा आरती देख सारा बेहद शान्त चित और प्रफुल्लित नजर आई।

https://www.instagram.com/p/B9wonnCFVe-/?utm_source=ig_embed

गौरतलब हो कि इन दिनों जनपद चंदौली इलिया के खरौझा गांव में फिल्म ‘अतरंगी रे ‘ की शूटिंग चल रही है। शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए सारा वाराणसी से ही आती जाती है। डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में सारा के साथ युवा अभिनेता धनुष भी भाग ले रहे है। इसमें जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार भी है। फिल्म में सारा डबल रोल में है। फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे 2021के मौके पर रिलीज होगी।