नौहझील में युवाओं ने यमुना एक्सप्रेस वे जाम कर किया हंगामा

अग्निपथ स्कीम पर उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन भी बबाल जारी

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/नौहझील। नौहझील क्षेत्र में युवा सुबह से ही मोरकी मैदान में उतर आए। यहां युवाओं ने रणनीति तैयार कर यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने की तैयारी कर ली। जहां पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी युवा नहीं माने और पुलिस को चकमा देकर यमुना एक्सप्रेस वे के ऊपर चढ़ कर एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा।युवाओं के बबाल को देखते हुए उप जिलाधिकारी माँट इंद्रनंदन सिंह व क्षेत्राधिकारी माँट नीलेश मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रदीप यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा शुक्रवार को मथुरा के नौहझील में एक्सप्रेस वे जाम कर कुछ मुंह ढके युवाओं ने हाथ में लगे लाठी डंडों से एक्सप्रेस वे पर लगे पेड़-पौधों, बोर्ड, स्टापरों,बेरिकेड्स को तोड़कर तहस-नहस कर दिया और एक्सप्रेस वे व नौहझील गौमत मार्ग पर लगभग 13-14 गाडियों में जमकर तोड़ फोड़ की, जिसमें सवारियों को भागकर जान बचानी पड़ी।इतना ही नहीं बाजना कट पुलिस चौकी पर खडी़ पुलिस की वैन को क्षतिग्रस्त कर शीशा तोड़ दिया,जिसमें दो कांस्टेबलों के चोट लग गईं।पुलिस द्वारा एक युवा को कब्जे में लेने पर रोष व्याप्त हो गया और आक्रोशित युवाओं ने युवक को पुलिस से नारेबाजी करते हुए छुड़ा लिया व चौकी को घेरने का भी प्रयास किया गया। युवाओं की पुलिस से नौकझौंक भी हुई। शाम होने तक मामला शांत दिखा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें