लखीमपुर : युवक ने किया व्हाट्सएप मैसेज, पढ़ कर दंग रह गई पुलिस

लखीमपुर खीरी। मैलानी-भीरा रोड पर शारदा ब्रांच नहर में कूद जाने का व्हाट्सएप मैसेज अपने परिजनों को करने वाले युवक को थाना मैलानी पुलिस ने दिल्ली में बरामद किया। शाहजहांपुर के एक युवक की ओर से बृहस्पतिवार को व्हाट्सएप पर परिजन को शारदा नहर में कूदने का मेसेज भेजने के बाद पुलिस नहर में उसकी तलाश करायी थी। पुलिस को युवक की बाइक नहर के पास खड़ी मिली एवं एक बैग भी बाइक पर लटका मिला था जबकि युवक उसके मोबाइल का पता नहीं चल सका है,पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर पा रही थी कि युवक नहर में कूदा है भी या नहीं। शाहजहांपुर के पुवायां कोतवाली के गांव पकड़िया हकीम निवासी संजय वर्मा का पुत्र राजीव वर्मा उर्फ सोनू (28) एक निजी कंपनी में कार्यरत था।

पलिया क्षेत्र में काम को लेकर आना-जाना था। सोनू के परिजन धीरज ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोनू सुबह घर से खुटार दवा लेने की बात कहकर निकला था। दोपहर सवा तीन बजे उसने धीरज को व्हाट्सएप पर भीरा रोड स्थित शारदा नहर में कूदने का मैसेज भेजा।परिजन शाम करीब छह बजे शारदा नहर पर पहुंचे तो सोनू की बाइक नहर के पास खड़ी मिली जबकि सोनू और उसके मोबाइल का पता नहीं लगा। परिजनों ने शाम साढ़े छह बजे मैलानी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अगले दिन शुक्रवार को पलिया से बुलाए गए गोताखोरों की मदद से सुबह आठ बजे से नहर में तलाश शुरू करवाई थी,लेकिन उसका पता नहीं चल सका था।

थाना प्रभारी राहुल सिंह गौर ने बताया कि गुमशुदा सोनू की पत्नी गर्भवती थी जिसके इलाज के लिए उसने परिजनों से रुपए मांगे थे परिजनों द्वारा रुपए ना देने पर उसकी घरवालों से काफी कहासुनी हो गई थी जिसके चलते वह नाराज होकर अपनी बाइक नहर पर खड़ी कर दिल्ली चला गया था,थाना पुलिस द्वारा उसकी लोकेशन ट्रेस कर एक टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई थी जिसको वहां से सकुशल बरामद कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें