जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी हामिद लोन ढेर, इसी साल बना था आतंक का सरगना

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। आतंकियों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस ने बताया था कि इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर नासिर चादरु सहित तीन आतंकी मारे गए हैं.

वही इस बीच एक बड़ी खबर ये भी आ रही है. बता से मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक  जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद अल कायदा से जुड़े संगठन अंसार गजवत उल हिंद की कमान संभालने वाले आतंकी हामिद ललहारी (लोन) को भी अब सेना ने मौत के घाट उतार दिया है.  2016 में एक्टिव हुए लल्हारी ने जाकिर मूसा के बाद इस ग्रुप की कमान संभाली थी. बता दे बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस DGP दिलबाग सिंह इस एनकाउंटर के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि त्राल के एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए जो तीनों ही लोकल आतंकी थे. इनमें हामिद लल्हारी भी शामिल था.

कौन था हामिद लल्हारी?

जानकारी के लिए बताते चले आतंकी जाकिर मूसा के द्वारा बनाए गए गजवत-उल-हिंद आतंकी संगठन की कमान इस वक्त हामिद लल्हारी के हाथ में ही थी. जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद उसने इस संगठन को फिर से खड़ा किया और कश्मीरी युवाओं को आतंक के रास्ते पर लाने का काम किया. बता दे  हामिद लल्हारी 2016 में एक्टिव हुआ था, वह काकापोरा में आतंकी हमला, पुलिस अफसर फैयाज़ अहमद की हत्या और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल रहा था. हामिद लल्हारी मुख्य रूप से अवंतिपोरा और पुलवामा में एक्टिव था.

हामिद लल्हारी से पहले जाकिर मूसा कश्मीर में अलकायदा की कमान संभालता था, 2017 में वह कश्मीर आतंकी संगठन का हेड बना था. मई 2019 में एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें