अपने ड्राइविंग लाइसेंस से ऑनलाइन लिंक करें आधार, ये है ऑनलाइन तरीका

अगर आप अपने आधार कार्ड क ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से लिंक कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है क्योंकि अब DL को Aadhaar से लिंक कराना काफी आसान हो गया है. डीएल-आधार लिंकिंग के जरिए नकली लाइसेंस बनवाने वालों पर भी रोक लगाई जा सकती है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से कैसे लिंक करा सकते हैं-

लिंक कराने का प्रोसेस- 

  • आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपका डीएल जिस राज्य का उसे सलेक्ट करना होगा.
  • अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी.
  • यहां पर दाहिनी ओर मेन्यू बार में  Apply Online पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करें. 

फिल करें ये डिटेल-
अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां पर आपको फिर से राज्य की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा. अब अपने लाइसेंस वाले राज्य को सलेक्ट करें. इसके बाद Countinue के बटन पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दें. इसके बाद प्रोसिड पर क्लिक करना होगा. 

ड्राइविंग लाइसेंस की मिलेगी जानकारी
अब आपके सामने आपके डीएल की पूरी जानकारी होगी. इसके नीचे आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का भी विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद में आपको अपना आधार नंबर और ओटीपी एंटर करना होगा. अब आपका डीएल अपेडट हो जाएगा.

सेफ्टी के लिए करा सकते हैं लिंक
बता दें सरकार ने अभी तक आधार को डीएल से लिंक कराना अनिवार्य नहीं किया है. फिलहाल सेफ्टी के लिए आप अपने आधार को डीएल से लिंक करा सकते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें