अब यूट्यूब ने निलंबित किया डोनाल्ड ट्रंप का चैनल, भड़काऊ वीडियो भी हटाया

गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है और इस चैनल पर अब सात दिन तक कोई नया वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकेगा।

इसके अलावा यूट्यूब ने हिंसा भड़काने के लिए ट्रंप के एक वीडियो को भी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हिंसा की आशंका को देखते हुए हमने ट्रंप के चैनल से एक नए वीडियो को हटा दिया है।”

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कर चुके हैं ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी ट्रंप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं।ट्विटर ने इसी शुक्रवार को उनके अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित कर दिया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि ट्रंप के ट्वीट्स से हिंसा फैलने का खतरा बना हुआ है और इसी कारण ये कार्रवाई की गई है।इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ट्रंप के अकाउंट्स को अनिश्तिकाल के लिए निलंबित कर रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें