अमेरिकी को मिली बड़ी सफलता, पहली बार अंतरिक्ष में मार गिराई बैलिस्टिक मिसाइल-देखे VIDEO

इस वक्त दुनिया के कई देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन हुई है. जहां एक तरफ अजरबेजान और अर्मेनिया के बीच युद्ध हुआ वहीं दूसरी तरफ चीन और उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इन दोनों देशों को उनकी औकात याद दिला दी. बता दें कि अमेरिका के मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने पहली बार अंतरिक्ष में एक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल को इंटरसेप्ट्र मिसाइल से निस्तेनाबुत कर मार गिराने में सफलता हासिल की है. इस इंटरसेप्टलर मिसाइल को एक युद्धपोत से दागा गया था. इससे पहले मार्शल द्वीप समूह से एक टारगेट आईसीबीएम को छोड़ा गया था. इस मिसाइल को अमेरिकी युद्धपोत से दागी गई इंटरसेप्टोर मिसाइल ने अंतर‍िक्ष में ही नष्ट् कर दिया. तो चलिए अब आपको पूरी खबर बताते हैं.

https://twitter.com/EstherDixon1/status/1328840588783980544?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1328840588783980544%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.vknewsindia.in%2Finternational-news%2Fus-army-got-big-success-ballistic-missile-shot-down-in-space-for-the-first-time-115747%2F

दरअसल, अमेरिका अब तक अलास्का और कैलिफोर्निया में तैनात किए गए जमीन आधारित लॉन्चर की मदद से हमलावर मिसाइलों को नष्ट करता था. बताया जा रहा है कि अमेरिकी नौसेना के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्राएयर यूएसएस जॉन फिन से दागी गई मिसाइल SM-3 Block IIA ने आईसीबीएम को अंतरिक्ष में ही नष्टन कर दिया. इस परिक्षण को हवाई के समुद्री तट पर अंजाम दिया गया.

https://twitter.com/DanonMAGA/status/1328796297302831104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1328796297302831104%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.vknewsindia.in%2Finternational-news%2Fus-army-got-big-success-ballistic-missile-shot-down-in-space-for-the-first-time-115747%2F

बता दें अमेरिकी सेना ने यह परीक्षण 16 नवंबर को किया. वाइस एडमिरल जॉन हिल ने इस परीक्षण की जानकारी दी है. SM-3 Block IIA मिसाइल को अमेरिका की कंपनी रेथियान और जापान की मित्सुंबीसी ने मिलकर बनाया है. रेथियान ने बताया कि इस मिसाइल ने पृथ्वी के वातावरण के बाहर ही हमलावर मिसाइल को नष्टर कर दिया. हिल ने कहा कि यह परीक्षण अमेरिका की आईसीबीएम के खिलाफ क्षमता को और ज्याोदा मजबूत करेगा.

इतना ही नहीं हिल ने ये भी कहा कि रक्षा मंत्रालय जमीन पर स्थित मिसाइल डिफेंस सिस्टहम को अंतिरिक्तआ सेंसर और हथियार तकनीक लगाकर उसे और मजबूत करने की संभावना तलाश रहा है. बता दें कि अमेरिका ने अंतर महाद्वीपीय म‍िसाइल को मार ग‍िराने का परीक्षण ऐसे समय पर किया है. जब हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपनी अमेरिका तक वार करने वाली मिसाइल का दुनिया के सामने प्रदर्शन किया है. यही नहीं चीन ने भी पिछले दिनों अपनी किलर म‍िसाइलों का परीक्षण किया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें