ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर AUS के विरुद्ध ODI और टेस्ट शतक लगाने वाले 4 भारतीय

27 नवम्बर से सिडनी के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. जिसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जबकि दौरे के अंत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

सीरीज की शुरुआत से पहले आज इस लेख में भारत के 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे और टेस्ट दोनों में शतक लगाया हैं.

1) सचिन तेंदुलकर

Sachin's centuries against Australia | IndiaToday


भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे और टेस्ट दोनों में शतक लगाने वाले पहले इंडियन बल्लेबाज थे. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 टेस्ट मैचों में 53.20 की औसत और 6 शतकों की मदद से 1809 रन बनायें हैं.

वनडे में सचिन ने 25 मैचों में 30.83 की औसत और 70.74 की स्ट्राइक रेट से 740 रन बनायें हैं, इसमें 1 शतक शमिल हैं.

2) सौरव गांगुली

Ganguly went to Australia fully-prepared for the bouncing ball': David  Lloyd on Dada's impact on Indian team - cricket - Hindustan Times


भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ये कारनामा किया हैं. पूर्व खब्बू बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उन्ही की सरजमी पर खेले 11 टेस्ट मैचों में 34.80 की औसत और एक शतक की मदद से 696 रन बनायें हैं.

वनडे में गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले 9 मैचों में 24.55 की साधारण औसत और 72.45 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनायें है, इसमें एक शतक शामिल हैं.

3) वीवीएस लक्ष्मण

WATCH : VVS Laxman's Maiden ODI Century which Leads India to Win the Series  Against Australia


पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलना हमेशा रास आता हैं, यही कारण हैं कि उनका नाम भी इस सूची में शामिल हैं. दाए हाथ के दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेले 15 टेस्ट मैचों में 44.14 की औसत और 4 शतकों की मदद से 1236 रन बनायें हैं.

वनडे में वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण ने सिर्फ 9 पारियों में 37.42 की औसत और 2 शतकों की मदद से 262 रन बनाने का कारनामा किया हैं.

4) विराट कोहली

India vs Australia: Virat Kohli scores 40th ODI century | Cricket News -  Times of India


विराट कोहली इस सूची में शामिल अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर मेजबान के विरुद्ध खेले 12 टेस्ट मैचों में 55.39 की औसत और 6 शतकों की मदद से 1274 रन बनाए हैं.

जबकि वनडे में कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 15 मैचों में 44.92 की औसत और 3 शतकों की मदद से 629 रन बनाए हैं. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें