क्रिस गेल ने दिए संन्यास के संकेत, IPL के बाद इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने से किया मना

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने लंका प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है, कैंडी टस्कर्स ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है. गेल को टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान, मुनाफ पटेल, स्थानीय आइकन कुसल परेरा, श्रीलंकाई टी20 स्पेशलिस्ट कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप और इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने टीम में शामिल होना था.

कैंडी टस्कर्स ने ट्वीट द्वारा जानकारी देते हुए लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि क्रिस गेल नहीं खेलेंगे.”


लंका प्रीमियर लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमें जिसका नाम र कोलंबो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना हैं. ये पांच टीमें  लीग में कुल 23 मैचों में भाग लेंगी. कोलंबो 26 नवंबर को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एलपीएल के शुरुआती मैच में कैंडी से भिड़ेगा.

प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे. जबकि 13 और 14 दिसंबर  2020 को सेमीफाइनल होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल  16 दिसंबर को खेला जाएगा.

IPL 2020 में खेले थे गेल


यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को आईपीएल 2020 के शुरूआती चरण में खेलने का मौका नहीं मिला हालाँकि आखिरी 7 मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था. जिस दौरान उन्होंने 41.14 की शानदार औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए थे, जिसमे 3 अर्धशतक शामिल थे.

क्रिस गेल ने अब तक अपने टी20 करियर में 411 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 403 पारियों में 38.26 की औसत और 146.72 की शानदार स्ट्राइक रेट से 13584 रन बनायें हैं. खब्बू बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में नाबाद 175 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 22 शतक और 85 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं.

इसके आलावा गेल ने टी20 फॉर्मेट में 1001 छक्के और 1041 चौके लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हैं.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें