जीन्स खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, दिखाएगी आपको फैशनेबल

अगर आप हर दिन जींस पहनना पसंद करती हैं आपको एक ऐसी जींस चाहिए जो कंफर्टेबल होने के साथ ही टिकाऊ भी हो। जब जींस पहनने की शुरुआत हुई थी तब यह फैशन को ध्यान में रखते हुए नहीं हुई थी और न ही इसे फैशन के हिसाब से बनाया गया था।

बल्कि अमेरिकी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए इसे ऐसे परिधान के रूप में बनाया गया था जो रफ़ और टफ हो, ज्ल्दी गंदा न दिखे, जिसे मजदूर अपनी जेब के हिसाब से खरीद सकें और अपने काम करने के दौरान पहन सकें। लेकिन आज जींस फैशन का प्रयाय बन गई है। आइए, जानते हैं कि आपको जींस खरीदते समय कौनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

buying jeans,tips to buy jeans,fashion tips,jeans fashion,types of jeans,fashion trends,keep these things in mind while buying jeans ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, जीन्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान , जीन्स फैशन

कितनी मात्रा में है कॉटन

जींस खरीदने से पहले लेबल जरूर जांचना चाहिए ताकि जींस में डेनिम यानी कॉटन की मात्रा पता कर सकें। कई बार जींस में खिंचाव बढ़ाने के लिए उसमें डेनिम के साथ लाइक्रा भी मिला दिया जाता है। यदि आपकी जींस में डेनिम का प्रतिशत 90 से 100 न हो, तो वो आरामदायक नहीं होगी और उसकी फिटिंग भी अच्छी नहीं होगी।

लेबल जरूर देख लें

जींस खरीदते समय आप सबसे पहले जींस का लेबल जरूर देख लें। जींस में डेनिम यानी कॉटन की मात्रा पता कर लें। कई बार खिंचाव बढ़ाने के लिए डेनिम के साथ लाइक्रा भी मिला दिया जाता है। यदि आपकी जींस में डेनिम 90 से 100% नहीं होगा तो ऐसी जींस पहनने पर आरामदायक नहीं होगी।

buying jeans,tips to buy jeans,fashion tips,jeans fashion,types of jeans,fashion trends,keep these things in mind while buying jeans ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, जीन्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान , जीन्स फैशन

लेटेस्ट ट्रेंड का रखें ध्यान

चाहे आपको प्लेन जींस पसंद हो, लेकिन कभी कभार कंफर्ट जोन से बाहर भी कुछ ट्राई करना चाहिए। आप गैट टुगेदर या डे-पार्टी में जाने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड की जींस खरीद सकती हैं। इससे आपको नया कॉन्फिडेंस आएगा। जैसे इन दिनों बेल बॉटम ट्रेंड और एम्ब्रॉएडर्ड ट्रेंड वापस लौट रहा है और काफी ट्रेंड में हैं।

स्टाइल और डिजाइन

समय के साथ कई स्टाइल्स ट्रेंड बन जाते हैं लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कुछ ऐसे स्टाइल जो आपको हमेशा अवॉयड करने चाहिए। जैसे आपकी बैक पॉकेट डिजाइन वाली न हो, ड्रमाटिक वॉश पैटर्न न हो, साथ ही ऑवर डिजाइन न हो। डिजाइन सिंपल हो और उसका लुक क्लासिक हो।

सही समय पर सही शेड्स वाली जींस

समय के अनुसार जींस के सही शेड्स का चुनाव करना चाहिए। इन शेड्स के द्वारा आप आकर्षक लुक पा सकते हैं। लाइट शेड्स वाली जींस को आपको दिन में पहनना चाहिए। वहीं आप अगर रात में किसी जगह पर जा रहें हैं तो आपको डार्क शेड्स वाली जींस पहननी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें