टेस्ट मैच एक पारी में सबसे अधिक गेंदे खेलने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए विरोधी टीम के सभी बीस विकेट लेना अनिवार्य हैं जबकि बल्लेबाज का प्रमुख काम ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज में समय बिताकर बड़ी पारी खेलना होता हैं, हालंकि इस दौरान ये मायने नहीं रखा हैं कि बल्लेबाज ने रन कितनी गेंदों पर बनाए हैं.

आज इस लेख में हम एक टेस्ट की पारी में सबसे अधिक गेंदे खेलने वाले 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.

5) सुनील गावस्कर- 472 गेंद vs    इंग्लैंड (1981)

1981-82 में भारत और इंग्लैंड के बीच 6 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गयी थी. जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था. मैच में मेहमान अंग्रेज टीम ने पहले खेलते हुए डेविड गोवेर के 82 रनों की मदद से 400 रन बनाए थे.

जिसके जवाब में    भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 472 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 172 रनों की यादगार पारी खेली थी. जिसकी मदद से भारत ने 428 रन बनाए थे. तीसरी पारी में इंग्लैंड ने 174/3 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और ये मैच ड्रा रहा.

4) रवि शास्त्री- 477 रन vs ऑस्ट्रेलिया (1992)

भारत के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साल 1992 में सिड्नी के मैदान पर अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेली थी. मैच में पहले खेलते हुए डेविड बून के नाबाद 129 रनों की मदद से 313 रन बनाए थे.

जिसके जवाब में शास्त्री ने बतौर ओपनर 472 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 206 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत भारत ने 483 रनों का स्कोर बनाया था. हालाँकि ये टेस्ट बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था.

3) नवजोत सिंह सिद्दू- 491 गेंद vs वेस्टइंडीज (1997)

भारत के पूर्व विस्पोटक सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्दू इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. साल 1997 में भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के दौर पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान कैरिबियन टीम ने रोलैंड होल्डर के 91 रनों की मदद से 296 रन बनाये थे.

जिसके जवाब में नवजोत सिंह सिद्दू ने बतौर सलामी बल्लेबाज 491 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्के की मदद से अपने करियर की सर्वोच्च पारी खेलते हुए 201 रन बनाये थे.

2) राहुल द्रविड़- 495 गेंद vs पाकिस्तान (2004)

भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध 2004 में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. रावलपिंडी के मैदान पर मेजबान पाकिस्तान के पहले खेलते हुए मोहम्मद समी के 49 रनों की मदद से 224 रन बनाए थे.

जिसके जवाब में भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 495 गेंदों पर 34 चौके और एक छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च पारी खेलते हुए 270 रन बनाये थे. इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 600 रनों का स्कोर बनाया था जबकि पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में भी महज 245 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने ये मैच पारी और 131 रनों से जीता था.

1) चेतेश्वर पुजारा- 525 गेंद vs ऑस्ट्रेलिया (2017)

चेतेश्वर पुजारा एक टेस्ट पारी में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया था. मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ नाबाद 178 रनों की मदद से 451 रन बनायें थे.;

जिसके जवाब में चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 525 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 202 रनों ऐतिहासिक पारी खेली थी. जिसकी मदद से भारत ने 603/9d का स्कोर बनाया था. हालाँकि ये टेस्ट भी बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें