भारत के विरुद्ध लगातार 3 ODI शतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज

भारत की टीम हमेशा से एक मजबूत बल्लेबाजी यूनिट मानी जाती हैं हालाँकि गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए परेशानी पैदा करती रही हैं. यही कारण हैं कि ऐसा बार देखने को मिला हैं जब टीम इंडिया के बल्लेबाजी की मेहनत पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया हैं.

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग काफी मेहनत की है, यही कारण हैं कि अब नतीजे अच्छे आने लगे हैं. लेकिन फिर भी उनके नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड हैं. आज इस लेख में हम 4 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने भारत के विरुद्ध लगातार 3 वनडे शतक लगाये हैं.

1) ज़हीर अब्बास

10 things you need to know about Zaheer Abbas - Cricket Country


पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जहीर अब्बास भारत के विरुद्ध लगातार 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. दाएं हाथ के दिग्गज ने भारत के विरुद्ध खेले 13 वनडे मैचों में 51 की औसत से 612 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने साल 1982 में भारत के विरुद्ध 118, 105 और 113 रनों की पारियां खेली थी.

2) नासिर जमशेद

India v Pakistan: Nasir Jamshed ton clinches ODI series - BBC Sport


पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद भी इस सूची में शामिल हैं. नासिर ने टीम इंडिया के विरुद्ध सिर्फ 6 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 102 की औसत से 408 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने लगातार 3 शतक लगाने का कारनामा किया था. नासिर ने 2012 में ढाका के मैदान पर 112, चेन्नई के मैदान पर नाबाद 101 और कोलकाता ने 106 रनों की पारी खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी.

3) क्विंटन डी कॉक

SA v ENG ODIs: Can Quinton de Kock arrest the Protea slide?


साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भारत के विरुद्ध लगातार 3 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. खब्बू बल्लेबाज ने भारत के विरुद्ध खेले अपने पहले 3 वनडे मैचों में तीन शतक लगाये थे. साउथ अफ्रीका की सरजमी पर 2013 में खेली गयी सीरीज में डी कॉक ने 135, 106 और 101 रनों की पारी खेली थी.

4) स्टीव स्मिथ

Smith breaks through for first hundred in three years | cricket.com.au


ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सूची में शामिल होने वाले  सबसे नए नाम हैं. स्मिथ का भारत ने विरुद्ध हमेशा रन बनाए हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने भारत के विरुद्ध खेले सिर्फ 20 मैचों की 17 पारियों में 65.64 की औसत और 5 शतकों की मदद से 1116 रन बनाए हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछली 3 पारियों में 131, 105 और 104 रन बनाए हैं.      

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें