सरकार बेटियों की पढ़ाई के लिये दे रही है 15 हजार रुपये, जानिये किसे मिल सकता है योजना का लाभ

वाराणसी. बेटियों की सुरक्षा और उनके पालन-पोषण और विकास के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बेहतरीन योजना चला रखी है। कन्या सुमंगल योजना (Kanya Sumangala Yojana) की खास बात है कि इसके तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी। इसके लिये सरकार द्वारा परिवार को जन्म से स्नातक /डिग्री /डिप्लोमा तक पढ़ाई के लिये कुल 15,000 रुपये दिये जाएंगे। यह धनराशि छह किस्तों में दी जाएगी ताकि बड़ी होती बेटी की शिक्षा में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत न आए।

कन्या सुमंगल योजना ऑनलाइन आवेदन https://mksy.up.gov.in पर जाकर आसानी से किया जा सकता है। वेबसाइट पर ओटीपी के जरिये यूजर आईडी क्रिएट कर रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरकर आवेदन करना होता है। इसके बाद आप Mukhyamantri Kanya Sumangala Scheme 2021 का लाभ ले सकते हैं।


कन्या सुमंगल योजना छह श्रेणियाें में मिलेगी धनराशि

प्रथम श्रेणी- यूपी की निवासी नवजात बालिका जिसका जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हो। उन लड़कियों को 2000 रुपये की धनराशि दी जाएगी

दूसरी श्रेणी- एक साल के अंदर टीकाकरण हो चुका हो और लड़की का जन्म 1 अप्रैल 2018 के पहले न हुआ हो, उसे 1000 रुपये दिये जाएंगे

तीसरी श्रेणी- इसमें वो बालिकाएं शामिल होंगी जिन्होंने चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश लिया हो। उन्हें सरकार की ओर से 2000 रुपये दिेय जाएंगे।

चौथी श्रेणी- जिन बालिकाओं ने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो उन्हें 2000 रुपये मिलेंगे

पांचवीं श्रेणी- इसमें उन लड़कियों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान 9वीं कक्षा में प्रवेश लिया हो। उन्हें 3000 दिये जाएंगे

छठीं श्रेणी- 10वीं/12वीं पास वो सभी लड़कियां इसमें शामिल होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो साल के डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो। उन्ळें 5000 रुपये की सहायता दी जाएगी

किसे मिल सकता है योजना का लाभ

  • कन्या के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये या उससे कम हो
  • आवेदन करने वाले का बैंक खाता हो और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये
  • एक परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को मिल सकेगा योजना का लाभ
  • परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों
  • दूसरे प्रसव में जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान लड़की हुई तो उसे भी लाभ
  • पहला बच्चा लड़की और दूसरे प्रसव में जुड़वा लड़कियां होने पर सभी को लाभ
  • अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले mksy.up.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें
  • Registration form में आधार नंबर (Aadhar Number), मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालकर OTP इंटर करें
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद मोबाइल पर यूजर आईडी आएगी
  • यूजर आईडी को लाॅगिन कर पंजीकरण फाॅर्म भरें
  • सभी जानकारियां भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर सबिमट करें
  • बस हो गया आपकी बेटी का कन्या सुमंगल योजना का आवेदन


जरूरी दस्तावेज

यूपी का स्थायी निवासी होना जरूरी, माता पिता का आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, कन्या जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें