गोंडा: पांच छात्रों को पढ़ाई दौरान हर माह मिलेंगे एक हजार

गोंडा।जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा के चार बच्चो का राष्ट्रीय योग्यता आधारित परीक्षा मे हुआ चयन बच्चो की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने चयनित बच्चो को शुभकामनाऐ दी है।

ग्राम प्रधान सीतापति, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शुक्ल, प्रधानाध्यापक विवेक पाठक, शिक्षक भास्कर दुबे ने बच्चो व उनके अभिभावको बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। इटियाथोक ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बरईपारा के पांच बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा एनएमएमएस 2024 में सफलता प्राप्त की है। यह सपफलता यहां के गुरूजनो व छात्रों की मेहनत की देन है। इस इन बच्चों को हर माह एक हजार रूपये चार साल तक पढाई के दौरान मिलेंगे।

विद्यालय के होनहार छात्र अर्पित पांडे ने 21वीं रैंक,आशीष कुमार ने 23 वीं, सौरभ पांडे ने 26 वीं, शिवसेना यादव ने 41 वीं साधना विश्वकर्मा ने 51 वीं रैंक के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। एक साथ पांच बच्चों के चयन के कारण कंपोजिट विद्यालय बरईपारा एक बार पुनः जिले स्तर पर उभर आया।

विदित हो की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्र.छात्राओं को नौ वीं से 12वीं कक्षा तक तक प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति सरकार द्वारा प्रदान की जाती है जिससे की इनकी शिक्षा में आर्थिक बाधा न आए। आपको बता दें इससे पूर्व भी राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा में ब्लॉक मे छह बच्चों का चयन देकर कंपोजिट विद्यालय बरईपारा ने आश्चर्यचकित कर दिया था।बेलसर कंपोजिट विद्यालय उदवत नगर के बच्चों ने झंडा गाड़ दिए। विद्यालय से प्रतिभागी पांच बच्चों ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करके इस छात्रवृत्ति योजना में अपना स्थान पक्का कर लिया।

अभिषेक तिवारी को 115/150 विनय कुमार पांडेय 103/150 अंशू शुक्ला 99/150 बजरंगबली 98/150 और शिवा 76/150 का चयन राष्ट्रीय योग्यता एवम आय आधारित इस परीक्षा में हुआ है। मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर विजय कुमार चौहान ने बताया कि इस बार लगभग दो लाख बच्चों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था जिसमें से 14896 बच्चों का चयन किया गया है।

इन बच्चों को कक्षा नौ से 12 तक 1000 मासिक छात्रवृत्ति मिलती रहेगी, जो इन्हें आगे पढ़ने में सहायता प्रदान करेगी। बच्चों के इस शानदार सफलता पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का विभा सिंह , स अ अनिल तोमर, स अ सतीश कुमार चौहान, नरेंद्र गुप्ता ,आनंद पांडेय, राम सुरेमन, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर उमाशंकर सिंह, अध्यक्ष पू मा शिक्षक संघ बेलसर नरेंद्र सिंह, प्रांतीय लेखाकार राजेश शुक्ला,जिला अध्यक्ष यूटा रवि प्रकाश सिंह, मंत्री प्रा शि संघ बेलसर विजय कुमार चौहान सहित दर्जनों शिक्षका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें