35 बरस से अनुपम खेर चुका रहे महेश भट्ट का कर्जा, हर कमाई का देते हैं बड़ा हिस्सा !

अनुपम खेर ने अपने फ़िल्मी सफर में कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. अनुपम ने अपने हर किरदार के साथ इन्साफ किया है. अनुपम की पहली फ़िल्म ‘सारांश’ 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. आपको इन दोनों से जुड़ी एक खास भी बताते हैं.

पिछले 3 दशक से भी ज्यादा (35 साल) वक्त से अनुपम जब भी कोई बड़ी फिल्म या प्रोजेक्ट साइन करते हैं तो सबसे पहले इस बारे में महेश भट्ट को बताते हैं. कुछ वक्त पहले अनुपम ने एक ब्रिटिश शो साइन किया था, जिसके बाद वो कुछ धनराशि लेकर महेश भट्ट से मिलने पहुंचे थे.

अनुपम ने खुद अपने शो ‘कुछ भी हो सकता है’ (2014-15) में इस बात का खुलासा किया था कि वो जब भी महेश भट्ट से मिलते हैं तो उन्हें भेंट के तौर पर कुछ पैसे जरूर देते हैं.अनुपम ऐसा इसलिए करते है क्योंकि महेश भट्ट की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद मिली थी.

अनुपम कहते हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं. लोगों ने उन्हें कहा था ‘सारांश’ में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाना जीवन की सबसे बड़ी गलती हो सकती है लेकिन वही फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें