अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बोल बच्चन’ के आठ साल पूरे, अभिनेता ने शेयर की तस्वीरें

फिल्म ‘बोल बच्चन’ के आज आठ साल पूरे हो गए। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जुलाई, 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आसिन और प्राची देसाई मुख्य भूमिका में नजर आई थी।

इनके अलावा फिल्म में अर्चना पूरण सिंह, असरानी, कृष्णा अभिषेक, नीरज बोरा, परेश गान्त्रा, जीतू वर्मा आदि भी नजर आए थे। फिल्म ‘बोल बच्चन’ में अजय देवगन के बहुत ही मजेदार अंग्रेजी डायलॉग थे। अजय देवगन ने फिल्म में पहलवान पृथ्वीराज की भूमिका निभाई थी और अभिषेक बच्चन डबल रोल में नजर आए थे।’बोल बच्चन’ के रिलीज के 8 साल पूरे होने पर अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा-‘जब बच्चन बोलते हैं, मैं सुनता हूं (विशेषकर अमितजी), बोल बच्चन के 8 साल पूरे हुए।’ साथ ही अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रोहित शेट्टी को टैग किया।

अजय देवगन के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने लिखा-‘राउंड 2, एजे। मैं तैयार हूं!!!’ एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बोल बच्चन’ की शुरुआत गाने बोल बोल बोल बच्चन से होती है। इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक और अजय भी ठुमके लगाए थे। फिल्म की कहानी भाई बहन अब्बास अली (अभिषेक बच्चन) और सानिया (आसिन) के इर्द गिर्द घूमती है। अजय देवगन ने पृथ्वीराज रघुवंशी का किरदार निभाया था।

फिल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी को काफी पंसद किया गया था। 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘बोल बच्चन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। उस समय फिल्म ने 145 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था, जबकि फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ढीलिन मेहता ने किया था। फिल्म ‘बोल बच्चन’ 1979 की क्लासिक कॉमेडी फिल्म गोलमाल से प्रेरित थी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें