Apple : एपल ने आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की, कंपनी का दावा आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए ‘हाय स्पीड’ इवेंट में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए। इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

एपल ने आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
64GB स्टोरेज79,900 रुपए
128GB स्टोरेज84,900 रुपए
256GB स्टोरेज94,900 रुपए

आईफोन 12 मिनी: इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं।

आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
64GB स्टोरेज69,900 रुपए
128GB स्टोरेज74,900 रुपए
256GB स्टोरेज84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
128GB स्टोरेज1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज1,49,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स: इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
128GB स्टोरेज1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज1,59,900 रुपए

होम पॉड मिनी लॉन्च

इवेंट की शुरुआत होम पॉड मिनी स्पीकर को लॉन्च करने के साथ हुई। ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।

ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।

भारत में कीमत: 9,900 रुपए

उपलब्धता: प्री-ऑर्डर 6 नवंबर, डिलिवरी 16 नवंबर से शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें