BSNL ने बाज़ार में उतारा कम कीमत और सबसे धाकड़ प्रीपेड प्लान, दो पुराने प्लान किए अपग्रेड

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 247 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा बीएसएनएल ने 998 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता भी बढ़ा दी है। वहीं, 1,999 रुपये के बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज के साथ सब्सक्राइबर्स को 2 महीने का Eros Now एक्सेस भी मिलेगा। ये बदलाव मंगलवार (10 मार्च) को किए गए। ये बदलाव हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे चुनिंदा सर्कल में लागू हैं।

BSNL Haryana वेबसाइट के अनुसार, 247 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। लेकिन हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट आउटगोइंग कॉल संभव हैं। इस प्लान में 3 जीबी डेटा और हर दिन भेजने के लिए 100 एसएमएस मैसेज मुफ्त मिलेंगे। इसके अलावा लोकधुन कंटेंट का भी एक्सेस दिया जा रहा है। बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

247 रुपये वाला BSNL Prepaid Recharge Plan कर्नाटक और तमिलनाडु सर्कल में उपलब्ध करा दिया गया है।

247 रुपये के रिजार्च प्लान को लॉन्च करने के अलावा बीएसएनएल ने 998 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता 240 दिन से बढ़ाकर 270 दिन कर दी है। नई वैधता 90 दिनों के प्रमोशनल ऑफर के तौर पर उपलब्ध है। वहीं, 998 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ 2 महीने के लिए पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) भी दी जाएगी।

बीएसएनएल ने अपने 1,999 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता 60 दिनों तक बढ़ा दी है और इसके साथ ही ग्राहकों को 2 महीने तक का Eros Now सर्विस एक्सेस भी मिलेगा। 1,999 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 3 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी। पहले यही सुविधाएं प्लान के साथ 365 दिनों के लिए उपलब्ध थीं। लेकिन अपग्रेड हो जाने के बाद ग्राहकों को इन सुविधाओं का मज़ा 425 दिनों तक मिलेगा। ज़्यादा वैधता वाला सुविधा 31 मार्च तक उपलब्ध है।

बीएसएनएल द्वारा प्लान में किए गए इन बदलावों के बारे में सबसे पहले जानकारी DreamDTH द्वारा दी गई। हालांकि, गैजेट्स 360 ने निजी तौर पर कंपनी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स की लिस्टिंग से इन बदलावों की पुष्टि की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें