Budget 2021: बिगड़ सकता है घर का बजट, तेल-साबुन पर खर्च करना होगा अधिक रकम

Household Budget: सरकार तो साल में एक बार अपना बजट (Budget 2021) बनाती है, लेकिन एक आम आदमी हर महीने बजट तैयार करता है. हर महीने ने उसे आमदनी के हिसाब से घर के खर्चों को मैनेज करना होता है. लेकिन सरकार के बजट से पहले ही आपको घर का बजट फिर से मैनेज करना पड़ सकता है. क्योंकि, एफएमजीसी कंपनियों के सूत्र बताते हैं कि वे

आपको तेल, साबुन, पेस्ट, क्रीम जैसी चीजों पर (Daily use goods) ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका असर अब घरों में इस्तेमाल होने वाले सामान पर भी जल्द ही दिखाई देगा. इसके बहुत से सामान में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दाम भी बढ़ गए हैं, इसलिए कंपनियां अब अपने-अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के प्लान कर रही हैं.

एफएमसीजी मैरिको समेत कुछ कंपनियां पहले ही दाम बढ़ा चुकीं हैं. डाबर, पारले और पतंजलि समेत कई कंपनियां हालात पर नजर रखे हुए हैं और कभी भी कीमतों में इजाफे का ऐलान कर सकती हैं.

पाम ऑयल, नारियल तेल समेत अन्य खाद्य तेलों की कीमतें बढ़ चुकी हैं. इससे कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है.

जानकार बताते हैं कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफे से कंपनियों के मुनाफे पर सीधा-सीधा असर हो रहा है. कंपनियां अब जल्द ही इस कमी को पूरा करने के लिए अपने उत्पादों के दाम बढ़ा सकती हैं.

5 फीसदी हो सकता है इजाफा (Daily use goods prcies may hike)
खाद्य तेल का इस्तेमाल खाने-पीने के सभी सामान में होता है और खाद्य तेल के दाम बढ़ चुके हैं. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लगातार आसमान छू रही हैं. FMGC कंपनियों का कहना है कि उनकी लागत लगातार बढ़ रही है और मुनाफा कम हो रहा है. कोरोना महामारी के चलते कंपनियां पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं.

कंपनियों का कहना है कि अगर कच्चे माल के दाम में इसी तरह से इजाफा होता रहा तो उन्हें अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने ही होंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें