इस सरकरी विभाग में निकली बंपर नौकरी, आवेदन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर तक…

बेरोजगार युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका मिल रहा है.. अगर आपभी अच्छी नौकरी  की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिएआवेदन करना हैै, बता दे नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…

DRDO Recruitment 2019

भारत सरकार के एक प्रतिष्ठित संगठन, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO)  सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट – CEPTAM ने स्टाफोग्राफर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट और स्टोर असिस्टेंट इन एडमिन और एलाइड कैडर में पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 224 स्थान हैं। विभिन्न पदों की अलग-अलग योग्यता है। पूर्ण अधिसूचना www.drdo.gov.in वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। कई पदों के प्रतिस्थापन के लिए डीआरडीओ द्वारा जारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।

DRDO CEPTAM भर्ती 2019: बताई  गईं रिक्तियां

स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (अंग्रेजी टाइपिंग), पद : 13 
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही स्टेनोग्राफी/टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

वेतनमान : पे-मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये।

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट-ए (अंग्रेजी टाइपिंग), पद : 54 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की हो और कम्प्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की गति।

एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट-ए (हिन्दी टाइपिंग), पद : 04 
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ ही कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति।

स्टोर असिस्टेंट-ए (अंग्रेजी टाइपिंग), पद : 28 
योग्यता : बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति ।

स्टोर असिस्टेंट-ए (हिन्दी टाइपिंग), पद : 04  
योग्यता : बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो और हिन्दी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

सिक्योरिटी असिस्टेंट-ए , पद : 40 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास

क्लर्क (कैंटीन मैनेजर ग्रेड-III), पद : 03 
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट

असिस्टेंट हलवाई-कम-कुक, पद : 29 
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास

व्हीकल ऑपरेटर-ए, पद : 23 
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो और वैध ड्राइविंग लाइसेंस

फायर इंजन ड्राइवर-ए, पद : 06 
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो

फायरमैन, पद : 20 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

वेतनमान (उपरोक्त 211 पद) : पे-मैट्रिक्स लेवल-2 के अनुसार  19900 से 63200 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।  आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट।

 DRDO CEPTAM भर्ती 2019: अधिसूचना की व्याख्या

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत – 21 सितंबर, 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 अक्टूबर, 2019 शाम 5 बजे

अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.drdo.gov.in

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें