अमेरिकी के अलबामा में कॉलेज छात्र कर रहे पार्टी ताकि हो जाए कोरोना वायरस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक मचा हुआ है। वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है और 5.24 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद भी वहां के कुछ युवाओं के लिए यह वायरस मजाक बना हुआ है। अलबामा के कुछ कॉलेजों में छात्र यह देखने के लिए कोरोना पार्टी आयोजित कर रहे हैं कि आखिर सबसे पहले कौन संक्रमित होगा।

कोरोना संक्रमितों को पार्टी में किया जा रहा है आमंत्रित

मीडिया  की रिपोर्ट के अनुसार अलबामा प्रांत की टुस्कालूसा सिटी काउंसलर सोन्या मैकेंस्ट्री ने बताया कि कॉलेज छात्रों ने कोरोना वायरस से एक-दूसरे को संक्रमित करने के लिए जानबूझकर कोरोना पार्टियां आयोजित की। इन कॉलेज छात्रों ने इन पार्टियों में कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि पार्टी में सभी छात्रों ने एक बर्तन में पैसे डाल दिए और कहा कि जो भी पहले संक्रमित होगा उसे वह पैसे मिलेंगे।

शहर में खुलकर हो रहा है कोरोना पार्टियों का आयोजन

मैकेंन्स्ट्री ने कहा कि इस तरह की पार्टी आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं है। कॉलेज छात्र जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। टुस्कालूसा फायर चीफ रैंडी स्मिथ ने मंगलवार को नगर परिषद के सामने इन पार्टियों की पुष्टि की। पहले तो विभाग ने सोचा कि इस तरह की पार्टियों के आयोजन की खबरें महज अफवाह हैं, लेकिन बाद में पता चला कि हकीकत में ये पार्टियां हुई थीं और इनका खुलकर आयोजित किया गया था।

आयोजकों के बारे में अनजान हैं विभागीय अधिकारी

स्मिथ ने बताया कि इस तरह की पार्टियों की पुष्टि न केलव डॉक्टरों ने की है, बल्कि राज्य ने भी इसके बारे में पुष्टि की है कि कोरोना पार्टियां आयोजित की गई थीं। हालांकि, स्मिथ ने यह नहीं बताया कि छात्रों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि पार्टियां आयोजित करने वाले छात्र किन कॉलेज और स्कूलों से हैं। बता दें कि अलबामा विश्वविद्यालय के आसपास कई अन्य कॉलेजों भी संचालित हैं।

टुस्कालूसा सिटी काउंसिल ने लागू की मास्क की अनिवार्यता

मैकेंन्स्ट्री ने बताया कि टुस्कालूसा सिटी काउंसिल ने शहर में किसी भी तरह की बैठक आयोजित करने पर मास्क की अनिवार्यता लागू की है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों में कोरोना के हल्के लक्षणों हैं। ऐसे में उनके अन्य के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा कोरोना संदिग्धों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। नियम तोड़ने वालों पर 500 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

दुनिया और अमेरिका में ये है संक्रमण की स्थिति

पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.08 करोड़ हो गई है, वहीं 5.20 लाख से अधिक की मौत हुई है। 27.39 लाख संक्रमितों और 1.28 लाख मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।ब्राजील (14.96 लाख) और रूस (6.60 लाख) अगले दो सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। भारत अगले कुछ दिनों में रूस को पीछे छोड़ तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें