दिल्ली हिंसा: पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले युवक की हुई पहचान, तलाश जारी

नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के मुद्दे पर उत्तर-पूर्व दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन हिंसा हुई। जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच झड़प में कुल चार लोगों की मौत हो गई। सिर पर पत्थर लगने से हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसक झड़प में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हिंसा में शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा जख्मी हुए। उपद्रवियों ने कई जगहों पर गाड़ियों में आग लगा दी। भजनपुरा में पेट्रोल पंप भी फूंक दिया। जाफराबाद में उपद्रवियों ने खुलेआम पिस्तौल लहराई और फायरिंग की। खजूरी खास में पुलिस खुद भी उपद्रवियों पर पथराव करती नजर आई।

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1231890400668860417

वहीं नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट में शख्स की पहचान कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले शख्स का नाम शाहरुख है.  और वह स्थानीय निवासी है.   इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता दिखा. फायरिंग मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर की गई. शख्स पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. उसने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा. बता दें कि दिल्ली में CAA को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं.

9 मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हिंसा की घटना को देखते हुए कुल 9 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं. डीएमआरसी के मुताबिक जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव, शिव विहार, उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं.

दिल्ली में हिंसा पर बोले गृह राज्यमंत्री, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को दिल्ली में हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेड्डी ने पहले हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मी रतन लाल की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के दौरान अपनी जान गंवा देने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के परिवार के प्रति वह गहरी संवेदना रखते हैं। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार हिंसा के सभी रूपों की निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देती है।

इसी बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस को राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया जाता है कि यह सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनी रहे। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वह सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हैं।

दिल्ली में सीएए विरोधी हिंसा पर राहुल-प्रियंका ने की शांति की अपील

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मौजपुर इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने और पार्टी कार्यकर्ताओं को इसमें योगदान करने की अपनी की है।

राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है। हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। वह दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हैं कि चाहे कोई भी उकसावे उन्हें संयम, करुणा और समझ का प्रदर्शन करना है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा। हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुक़सान होता है। इसे रोकने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। महात्मा गांधी का देश शांति का देश है। वह सभी दिल्लीवासियों से मैं शांति की अपील करती हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हैं कि वे शान्ति और अमन बनाए रखने के लिए प्रयास करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें