प्रतिबंध के बावजूद डाबोदा गांव में पटाखों से भरा गोदाम



-प्रशासन से लोगों ने की कार्रवाई की मांग

गुरुग्राम। खंड फर्रूखनगर एरिया के गांव डाबोदा में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे स्टोर किए जा रहे हैं। गांव में शनि मंदिर मार्ग पर कई गोदाम बने हुए हैं, जिनमें काफी दिनों से प्रतिबंधित पटाखे व बारूद एकत्रित किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।


बताया जा रहा है कि इन गोदामों में हर रोज बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में भरकर पटाखे जमा किए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो एक गोदाम मे कई टन पटाखों के रूप में बारूद जमा किया जा चुका है। यहां करीब आधा दर्जन गोदाम पटाखों से अटे पड़े है। ऐसा लगता है कि अब यही से देश के  कोने कोने में पटाखों सप्लाई का गोरखधंधा शुरू हो रहा है। गांव के लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि गैर कानूनी रूप से जमा किए जा रहे बारूद के इस गोरख धंधे में पुलिस के कुछ अधिकारी, अपराध शाखा से जुड़े कर्मियों का यहां आना-जाना लगा रहताा है।  पटाखों के इन गोदामों के आसपास काफी आबादी भी है। यदि कोई हादसा होता है तो यह आबादी प्रभावित होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें