डीएम की सख्ती : नोडल अधिकारी ने 15 झोलाछाप चिकित्सकों पर की कार्रवाई, मचा हड़कंप


शहजाद अंसारी

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय के निर्देश पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी क्वैक्स डा0 एस के निगम द्वारा रविवार को थाना बढ़ापुर क्षेत्र तथा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में झोलाझाप डाक्टरों द्वारा संचालित क्लीनिक/अस्पताल पर छापामार कार्यवाही की गई। नोडल अधिकारी के छापेमारी के दौरान 15 झोलाछाप डाक्टर चिकित्सा उपचार करते हुए पाए गए। सभी के क्लीनिक/अस्पतलों को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।

झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी क्वैक्स डॉक्टर एसके निगम ने बताया कि बढ़ापुर क्षेत्र में 14 झोलाछाप चिकित्सक जिनमें सर्वश्री अकबर, अंकुर कुमार, रविश कुमार, शाहनवाज, बिलाल शाह, इन्तखाब, सद्दाम, पवन कुमार, विवेक कुमार, बी0सी0 गोयल, शादाब, नितेश, ए के विश्वकर्मा तथा राजकुमार बंगाली शामिल हैं, जबकि कोतवाली देहात में ए के अंसारी सहित सभी के क्लीनिक/ अस्पताल को अग्रिम आदेशों तक के लिए सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी ने यह भी बताया कि संबंधित चिकित्सकों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें