अमीर बनने के लालच में पत्नी की गंगा में डुबाकर की हत्या

पुलिस ने 12 घण्टे की मशक्कत के बाद शव किया बरामद
आरपी पति ओर बाबा फरार
राजीव शर्मा, अलीगढ़ l थाना दादों के गांव सांकरा में एक युवक को जल्द से जल्द अमीर बनने का भूत सवार हुआ।तो उसने अपनी पत्नी को एक साधू के साथ अबैध सम्बन्ध बनाने को विवश किया।पत्नी द्वारा इनकार करने से क्षुब्ध  पति  बहाना कर पत्नी को निकट गंगा नदी पर लेगया ओर पानी मे डूब डुबाकर पत्नी की हत्या कर दी।आरोपी पति मोके से फरार हो गया।पुलिस ने गौताखोरों ओर स्टीमर द्वारा बारह घण्टे की कड़ी मशक्कत की बाद गुरुवार सांय शव को ढूंढ निकाला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया  ओर फरार आरोपी ओर साधू की सरगर्मी तलाश  कर दी है
  थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव रातरोई निवासी राजेश पुत्र भूप सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अपनी बहन की शादी कुछ वर्षों पूर्व थाना दादों क्षेत्र के गांव सांकरा निवासी मानपाल सिंह के साथ की थी।उसका बहनोई मानपाल नशे का सेवन करता है और वह सांकरा गंगा तट पर मढ़ी पर रहने वाले साधू बाबा संतदास झारखंडी पुत्र दुर्गादास के सोबत में रहकर भांग,गांजा ओर चरस का सेवन करने लगा ।तांत्रिक बाबा उसके बहनोई को जल्द अमीर बनने के गुरु देंने लगा।जिसके चलते उसका बहनोई अमीर बनने के लिये,उसकी बहन पर तांत्रिक बाबा के साथअबैध सम्बन्ध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा।जब बहन ने इनकार कर दिया इसको लेकर आये दिन मार पीट कर झगड़ा करने लगा।लेकिन उसकी बहन उसकी बात मानने से साफ इंकार कर दिया।तो बुधवार देर सांय मानपाल उसकी बहन को किसी बात का बहाना बना कर गांव निकट कछियांन घाट पर लगाया और गंगा के पानी में डुबा डुबाकर मार डाला और शव को गंगा के पानी मे फेंक कर फरार हो गया।
  थानाध्यक्ष दादों रामप्रकाश गौतम ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करके,गुरुवार प्रातः से ही गोताखोरों ओर स्टीमर से गंगा नदी में शव की तलाश शुरू कर दी।पूरे दिन जनपद की सीमा के अलावा निकटवर्ती जनपद बदायूं क्षेत्र में भी शव की तलाश की गई। गुरुवार देर सांय सात बजे सांकरा के कछियांन घाट के निकट से शव को बरामद कर लिया गया है।आरोपी पति और बाबा की तलाश में जनपद ओर गैर जनपदों के लिए चार पुलिस टीमें रवाना कर दी गयी है,शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें