15 दिनों के दूसरी बार आतंकियों का सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, एक की मौत और 20 घायल

  • -बीते 15 दिनों के भीतर आतंकियों का दूसरी बार ग्रेनेड अटैक
  • सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया

श्रीनगर । आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए श्रीनगर में अमीराकदल पुल के पास हरि सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया है जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की खोजबीन के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों ने बीते 15 दिनों के भीतर दूसरी बार ग्रेनेड अटैक किया है।

पिछले महीने जैश के आतंकी मारे गए थे

पिछले महीने जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने जैश के 3 आतंकियों को मार गिराया था। सेना को इस क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सुरक्षा बलों को इलाके की घेराबंदी करते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए थे। पुलिस ने आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद किया था।

लल्हारी को मूसा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था

तीनों आतंकियों की पहचान हामिद लोन उर्फ अब्दुल हमीद लल्हारी, नवीद टाक और जुनैद भट के तौर पर हुई थी। लल्हारी को जाकिर मूसा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। मूसा इसी साल मई में मारा गया था। मूसा हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी था। बाद में उसने अंसार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन बनाया, जिसके अलकायदा से रिश्ते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें