IPL में 100+ मैच खेलने वाले विश्व के टॉप 4 विकेटकीपर

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) वर्तमान में दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग हैं. ये अकेली ऐसी लीग हैं, जिसमे भारत के एक्टिव क्रिकेटर विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं.   

क्रिकेट मैच के दौरान विकेटकीपर खिलाफी काफी महत्वपूर्ण होते हैं. ऐसे में अगर टीम के पास एक अनुभवी खिलाड़ी हो तो ये फायदा का सौदा होता हैं. आज इस लेख में हम 4 ऐसे विकेटकीपर खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल में 100+ मैच खेले हैं.

4) रॉबिन उथप्पा- 111 मैच

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उथप्पा ने आईपीएल में कुल 178 मैचों की 171 पारियों में 28.67 की औसत और 130.30 की स्ट्राइक रेट से 4416 रन बनायें हैं, जिस दौरान उन्होंने 24 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल करियर में कुल 111 मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले हैं.

3) पार्थिव पटेल- 120 मैच

पार्थिव पटेल भारत एक दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं हालाँकि 2008 चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए बतौर बल्लेबाज डेब्यू किया था क्योंकि उस समय सीएसके के विकेटकीपर एमएस धोनी थे.

पार्थिव ने आईपीएल में खेले 139 मैचों में 22.60 की औसत और 120.78 की स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनायें हैं, हालाँकि बतौर विकेटकीपर उन्होंने 120 मैच खेले हैं.

2) दिनेश कार्तिक- 150 मैच

अंडररेटेड विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान कार्तिक ने आईपीएल में खेले 183 मैचों में 27.08 की औसत और 129.80 की स्ट्राइक रेट से 3684 रन बनायें हैं.

कार्तिक ने आईपीएल 183 मैचों के आईपीएल करियर में से बतौर विकेटकीपर 150 मैच खेले हैं.

1) एमएस धोनी- 157 मैच

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम विकेटकीपर रहे एमएस धोनी इस सूची में भी टॉप पर हैं. धोनी ने आईपीएल में अब तक 194 मैचों में 42.28 की औसत और 137.94 की स्ट्राइक रेट से 4461 रन बनायें हैं, जिसमे से उन्होंने 157 मैच बतौर विकेटकीपर खेले हैं. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें