कड़ाके की ठंड से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त अलाव सेकते नजर आए लोग

सिराज अली/अबू शहमा

कैसरगंज/बहराइच l घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।सर्द हवाओं के साथ दिनभर बदली छाई रही, जिसके कारण ठंड में और इजाफा हो गया है। इसके चलते दिनभर सड़कों,और मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। जिन्हें बहुत जरूरी काम था वे ही लोग आज घरों से निकले। कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सुबह घना कोहरा छाया रहा। ऐसे में लोग घरों में ही दुबके रहे। सुबह से धूप नजर नही आई पूरा दिन चलती रही बर्फीली हवॉएँ।आसमान में बादल छाये रहे। आज कपकपी ठंड में लोगों ने लिया अलाव का सहारा।
ठंड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस कड़ाके की ठंडक से बचने के लिये  रियाज खान एडवोकेट शाह नूर खान बब्बन रायनी व मनफूल खान ने वजीरगंज चौराहे पर ढंड से कांप रहे लोगों को देख जलवाया अलाव जिसे लोगों ने ठंड से बचने के लिये अलाव सेकते नजर आये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें