ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने इमरजेंसी एलईडी लाइट्स की नई रेंज की लॉन्च

लखनऊ। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधिकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने इमरजेंसी एलईडी लाइटिंग सोल्यूशंस की अपनी नई रेंज पेश की है। यह रेंज बिजली कटौती के समय चार घंटे तक का बैकअप लाइटिंग मुहैया कराती है। इस रेंज में एलईडी बल्ब, एलईडी बैटन, एलईडी रिसेस पैनल और बल्कहेड शामिल हैं, जिनका इस्‍तेमाल रेगुलर लाइटिंग स्रोत के तौर पर किया जा सकता है। और जब बिजली कटौती होती है तो यह अपने आप इमरजेंसी मोड में शिफ्ट हो कर रोशनी प्रदान करती है। इससे बिजली जाने की स्थिति में भी आप अपना सामान्य कामकाज जारी रख सकते हैं।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, पुनीत धवन ने कहा, “बारम्बार बिजली कटौती से हमारी सामान्य दिनचर्या में बाधा आती है और इसका कई व्यवसायों पर भी नकारात्मक असर पड़  सकता है, जिसमें रिटेल की छोटी दुकानें, सैलून, खाने पीने की छोटी दुकानें और मोबाइल शॉप्स आदि शामिल हैं। इस समस्या को देखते हुए, हमने इमरजेंसी एलईडी लाइट्स की अपनी नई रेंज पेश की है, जिसमें घर, छोटे दफ्‍तरों और खुदरा दुकानों के लिए एलईडी बल्ब, बैटन, रिसेस पैनल और बल्कहेड शामिल हैं। यह इमरजेंसी एलईडी लाइट्स एलईडी लाइट्स की तरह ही होती हैं, जिन्हें हम सामान्यतः इस्तेमाल करते हैं । इन्हें बिजली के सामान्य सॉकेट में भी फिट किया जा सकता है। हालांकि यह बिजली जाने के बाद अपने आप इमरजेंसी मोड में चली जाती हैं और 4 घंटे का पावर बैकअप देती हैं। बिजली आने के बाद यह सामान्य स्थिति में लौट आती है और बिजली के सामान्य इस्तेमाल के दौरान चार्ज होती रहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन्हें लाइट के पोर्टेबल सोर्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण के लिए आप इमरजेंसी एलईडी बल्‍ब को हेडलाइट के तौर पर अपनी साइकिल पर भी लगा सकते हैं। पूरी तरह से भारत में निर्मित यह इमरजेंसी एलईडी लाइट्स बिजली बचाने में सक्षम है। इससे बहुत ही कम समय में उपभोक्ताओं के खर्च किए गए पैसे की वसूली हो जाती है। इस लॉन्‍च के साथ हमारा मकसद इस श्रेणी को विकसित करना और इसे बढ़ावा देना है। इसके साथ ही हम उपभोक्ताओं को उच्‍च गुणवत्‍ता वाली ब्रांडेड इमरजेंसी एलईडी लाइट्स लगाने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।“ 

ओरिएंट की नई इमरजेंसी एलईडी लाइट्स में इनबिल्ट बैटरी है, जो नियमित पावर सप्लाई के दौरान अपने आप चार्ज होती रहती है और जैसे ही बिजली जाती है, इमरजेंसी मोड एक्टिवेट हो जाता है। ओरिएंट इमरजेंसी एलईडी लाइट्स विश्वसनीय और किफायती होने के साथ ही ओवरचार्जिंग प्रोटेक्‍शन के साथ आती है और इनकी 25,000 घंटो तक  की मेंटेनेंस फ्री लाइफ होती है। कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने और इमरजेंसी लाइट्स की बिक्री का प्रबंध करने के लिए समर्पित एसएमएस सेवा शुरू की है। इन इमरजेंसी लाइट्स में दिलचस्पी रखने वाले उपभोक्‍ता प्रॉडक्ट का विस्तृत विवरण हासिल करने के लिए एसएमएस में “EMLIGHTS” लिखकर “56161” पर भेज सकते हैं।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली लाइटिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी की विविधीकृत एलईडी-केंद्रित पोर्टफोलियो और पूर्ण रूप  से एकीकृत आरएंडडी एवं कॉम्‍पीटेंस सेंटर है। यह सेंटर एलईडी उत्‍पादों के लिए ड्राइवर्स एवं पीसीबी के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और डिजाइन पर फोकस करता है। अपने लाइटिंग पोर्टफोलियो में, कंपनी लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर रही है, जो बेहतर गुणवत्ता और सुरक्षित होने के साथ साथ बिजली बचाने में भी सक्षम है।  

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के विषय में:

ओरिएंट इलेक्ट्रिक 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधीकृत सी के बिरला ग्रुप का एक हिस्सा है। यह भारत में मजबूत निर्माण क्षमताओं के साथ कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल उत्पादों के लिए भरोसेमंद नाम है और 40 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करते हैं । यह फैंस, होम अप्लायंसेस, लाइटिंग एवं स्विच गियर सहित कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल समाधानों का विस्तृत संग्रह प्रदान करते हैं। घरेलू बाज़ार में यह 4000 डीलरों से अधिक संचालित एक सुव्यवस्थित वितरण नेटवर्क के साथ इनके पास 1,25,000 खुदरा दुकानों और 450 से अधिक शहरों को कवर करने वाला एक मजबूत सेवा नेटवर्क है। देश में ओरिएंट इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल इलेक्ट्रिकल उत्पादों के लिए वन-स्टॉप समाधान बन गया है। अधिक जानकारी के लिए http://www.orientelectric.com/ पर लॉग ऑन करें।

सीके बिरला ग्रुप के विषय में :

 सीके बिरला ग्रुप 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विविधीकृत समूह है, जो मशहूर ग्लोबल कंपनियों के साथ जुड़ा रहा है। पाँच महाद्वीपों में व्यापार विस्तृत कर चुके सीके बिरला ग्रुप के पास 25000 से अधिक कर्मचारी, 41 निर्माण इकाइयाँ, 21 सर्विस डिलीवरी स्थल, अनेक पेटेंट्स व कई अवार्ड्स हैं। ग्रुप के कस्टमर बेस में विश्व की अनेक जानी-मानी कंपनियां शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए www.ckbirlagroup.com पर लॉग ऑन करें ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें