रेलवे ने 14 अप्रैल तक या उससे पहले बुक किए सभी टिकट कींं रद्द, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

नई दिल्ली, । भारतीय रेलवे ने नियमित समय-सारणी के आधार पर चलने वाली ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल तक या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों को पूरा रिफंड देने की घोषणा की है।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि नियमित समय-सारणी के आधार पर चलने वाली ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द कर दिया जाना चाहिए और पूर्व में जारी किए गए पत्रों में निहित प्रावधानों के अनुसार पूरा रिफंड दिया जाना चाहिए।

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों ने 14 अप्रैल को 120 अग्रिम दिनों तक के लिए यात्रा टिकट बुक कराया था। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) इन यात्रियों को पूरा रिफंड देगा।

कोरोना व कोविड​​-19 के प्रसार के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने 22 मार्च की मध्यरात्रि से सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया। बाद में 15 अप्रैल से नियमित ट्रेन सेवाओं के लिए एडवांस रिजर्वेशन की सुविधा को भी निलंबित कर दिया था।
रेलवे ने बाद में एक मई से लॉकडाउन के कारण देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां और 12 मई से 30 राजधानी श्रेणी की वातानुकूलित रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया। 1 जून के बाद से नॉन-एसी स्लीपर ट्रेन सेवाओं के साथ-साथ 200 अन्य विशेष ट्रेनों का शुभारंभ किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें