SBI ने दी चेतावनी- बिना परमिशन किया ये काम तो लिया जाएगा कड़ा एक्शन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि अगर आप किसी भी रजिस्टर्ड ब्रांड का नाम (Registered brand name) या फिर LOGO का बिना परमिशन के इस्तेमाल करते हैं तो यह दंडनीय अपराध (Punishable offense) है और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट (SBI twitter account) करके इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कई बार छोटे बिजनेस (Small Business) या फिर कोई भी काम शुरू करते हैं तो किसी फेमस ब्रांड का नाम या फिर LOGO का इस्तेमाल कर लेते हैं. इस तरह के लोगों के खिलाफ अब से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

SBI ने सभी को चेताया (SBI Warning on twitter)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मुताबिक, हमारे अधिकारियों ने कई खातों पर ध्यान दिया है, जिसमें पाया गया है कि कई लगो फेमस ब्रांड (Famous brand name) के नाम या फिर LOGO का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पूरी तरह से दंडनीय अपराध है. SBI ने ट्वीट भी किया कि किसी भी फेमस ब्रांड के नाम या उसके लोगो का इस्तेमाल गैरकानूनी है. इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है. 

.इंडियन पीनल कोड के तहत दिया जाएगा दंड (Punishable offense under Indian Penal code)
किसी भी ब्रांड के नाम या लोगो का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ (Indian Penal code) इंडियन पीनल कोड- 1882 , इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट (IT act)- 2000 (सेक्शन 66C, 66D), ट्रेडमार्क एक्ट (Trademark act)- 1999, और कॉपीराइट एक्ट (Copyright act)- 1957 के अंतर्गत एक्शन लिया जाएगा. इन सभी एक्ट के तहत इस तरह के अपराध करने वाले लोगों को दंड दिया जाता है.

फेक मैसेज के चक्कर में न फंसे (Beware from fake or Misleading Messages)
SBI ने अपने ग्राहकों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है. SBI का कहना है कि बैंक के नाम पर ग्राहकों को फेक मैसेज भेजे जा रहे हैं. इन मैसेज से SBI का कोई संबंध नहीं है. ऐसे में इन मैसेज को खोलने से बचना चाहिए. SBI ने एक ट्वीट में कहा, “बैंक ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं.”

अकाउंट वेरिफिकेशन का ध्यान दें (Verify Social media account)
SBI ने अपने एक और ट्वीट में कहा यह भी अलर्ट दिया है कि बैंक के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान अकाउंट वेरिफिकेशन का ध्यान जरूर रखें. किसी भी तरह की डिटेल्स ऑनलाइन शेयर न करें. क्योंकि, SBI के नाम से मेल खाता कोई दूसरा फेक अकाउंट भी हो सकता है. इसलिए ब्लू टिक का जरूर ध्यान रखें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें