इफको की ओर से जतौरा गांव में  खोला गया सिलाई- कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र

क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल (बहराइच )भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सुबेद वर्मा के अथक प्रयास से विधानसभा कैसरगंज मे इफको द्वारा संचालित विशेष परियोजना के अंतर्गत पांच जुलाई को विकासखंड जरवल के ग्राम सभा जतौरा मे सिलाई – कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र एवं कैसरगंज विधान सभा के संयोजक गौरव वर्मा ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए इफको द्वारा सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण केन्द्र इस पिछड़े इलाके मे खोल कर महिलाओ के लिए एक अच्छी पहल की है इससे महिलाओ को अपने पैरों पर खड़े होने मे मदद भी मिलेगी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सुवेद वर्मा जिला उपाध्यक्ष सीताराम पांडे क्षेत्राधिकारी इफको बहराइच सर्वजीत वर्मा वरिष्ठ प्रबंधक इफको श्रावस्ती  विकास ठाकुर परियोजना सहायक योगेश वर्मा इफको द्वारा केंद्र पर चार सिलाई मशीन व प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षिका आभा वर्मा का चयन किया गया है जिसमें 25 महिलाओं को प्रशिक्षण देना है जिसमें लक्ष्मी वर्मा रेखा अंजली बीनू मीना नीलू परम लता राजरानी साधना चौधरी मीनू नीतू शान्ती गुड़िया सीमा गुड्डा उर्मिला आदि महिलाओं का चयन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण केंद्र के खुल जाने से गांव की जागरूक महिलाओं में भी काफी जागरुकता बढ़ी है दिखाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें