SRH के खिलाफ रबाड़ा को नहीं मिली एक भी विकेट, अब ये 5 खिलाड़ी हैं पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

आईपीएल 2020 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एकतरफा मुकाबला देखने को मिला. मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा सबसे महंगे सहित हुए. युवा गेंदबाज ने 4 ओवरों में 54 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली.

आईपीएल में ऐसा 25 मैचों के बाद देखने को मिला हैं जब रबाड़ा मैच में को कोई भी विकेट नहीं ले पाए हैं जबकि सनराइजर्स के स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट लिए. इसके साथ ही पर्पल कैप की रेस मु उलटफेर देखने को मिला हैं. देखें वर्तमान में कौन हैं पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे:-

5) जसप्रीत बुमराह- 17 विकेट

मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इस सूची में पांचवे स्थान पर शामिल हैं. बुमराह ने सीजन के 11 मैचों में 19.47 की औसत और 7.52 की इकॉनोमिक दर से 17 विकेट अपने नाम किये हैं.


4) जोफ्रा आर्चर- 17 विकेट

राजस्थान रॉयल्स के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालंकि उनकी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल दिखाई दे रहा है. आर्चर ने सीजन में खेले 12 मैचों में 18.82 की औसत और 6.71 की इकॉनोमिक दर से 17 विकेट अपने नाम किये हैं.


3) राशिद खान- 17 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज राशिद खान इस सूची में शामिल अकेले स्पिनर हैं. खान ने सीजन में खेले 12 मैचों में 14.11 की दमदार औसत और 5 की कंजूस इकॉनोमिक दर से 17 विकेट अपने नाम किये हैं.

2) मोहम्मद शमी- 20 विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. शमी ने आईपीएल 2020 में खेले 12 मैचों में 19.75 की औसत और 8.46 की इकॉनोमिक दर से 20 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा हैं.

1) कगिसो रबाड़ा- 23 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा का पिछले दो-तीन मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं, इसके बावजूद वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे है. रबाड़ा ने आईपीएल 2020 में खेले 12 मैचों में 16.86 की औसत और 8.13 की इकॉनोमिक दर अब तक 23 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा हैं.       

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें