टाटा स्काय बिंज ने अपनी व्यापक कंटेंट लाइब्रेरी को किया विस्तारित

लखनऊ। टाटा स्काय की ओटीटी एगीग्रेटर सर्विस, टाटा स्काय बिंज ने त्योहारों के इस सीज़न उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सोनी लिव के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत टाटा स्काय बिंज पर 1000़ घण्टे का रोचक कंटेंट शामिल हो जाएगा जिसमें टीवी शोज़, फिल्में और सोनीलिव ओरिजिनल्स जैसे स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी, जेएल 50, अवरोध- द सीज़ विदिन, याॅर आॅनर, अनदेखी तथा फिल्में जेसेकदख, राम सिंह चार्ली आदि शामिल होंगे। यह सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के चैनलों से फिल्में, और टीवी शोज़ पेश करेगा और साथ ही साथ लाईव स्पोर्ट् सभी दिखेगा।


इस साझेदारी पर बात करते हुए पल्लव पुरी, चीफ़ कमर्शियल एण्ड कंटेंट आॅफिसर, टाटा स्काय ने कहा, ‘‘हम हमेशा से कंटेंट में नई पेशकश के साथ अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते रहे हैं। एक समान दृष्टिकोण होने के नाते, हमें विश्वास है कि सोनीलिव के बेहतरीन कंटेंट से युक्त लाइब्रेरी हमारे सब्सक्राइबरों को टाटा स्काय बिंज प्लेटफाॅर्म पर रोचक एवं मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध कराती रहेगी।’’

इस साझेदारी पर बात करते हुए डेनिष खान, बिज़नेस हैड-सोनी एंटरटेनमेन्ट टेलीविज़न, डिजिटल बिजनेस एण्ड स्टुडियो नेक्स्ट ने कहा, ‘‘रीलाॅन्च से लेकर अब तक बड़े स्क्रीन पर हमारे कंटेंट की खपत तथा कनेक्टेड डिवाइसेज़ में लगातार बढ़ोतरी हुई है और टाटा स्काय बिंज के साथ हमारी यह साझेदारी बड़े स्क्रीन वाले परिवारों में हमें और भी अग्रणी स्थिति पर स्थापित करेगी। हमारे पास कंटेंट की व्यापक लाइब्रेरी है जो टाटा स्काय बिंज के उपयोगकर्ताओं को ढेरों विकल्प उपलब्ध कराएगी। इस साझेदारी के माध्यम से हम ऐसे समय में अपने आपको और मजबूत बना सकेंगे, जब उपभोक्ता रोचक कहानियों क लिए अपने स्क्रीन्स के साथ निरंतर जुड़े हुए हैं। हमें खुशी है दोनों ब्राण्ड्स के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता जा रहा है।’’


टाटा स्काय बिंज एक स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म है जो एक ही इंटरफेस और एक ही सब्सक्रिप्शन के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम ओटीटी और कैच-अप टीवी पेश करता है। एमज़ाॅन फायर टीवी स्टिक-टाटा स्काय एडीशन या टाटा स्काय बिंज प्लस एंड्रोइड पावर्ड स्मार्ट सेट-टाॅप बाॅक्स से एक्सेस की जा सकने वाली टाटा स्काय बिंज सर्विस भारत के 9 प्रीमियम ओटीटी ऐप्स की ओर से मनोरंजन के ढेरों विकल्प पेश करती है जिसमें डिज़नी़हाॅट स्टार प्रीमियम, ज़ी5, सन नेक्स्ट, हंगामा प्ले, इरोज़ नाओ, शेमारो मी, वूट सलेक्ट, वूट किड्स और अब सोनी लिव शामिल है। यह बिना किसी अतिरिक्त लागत के 3 महीने तक एमज़ाॅन प्राइम वीडियो भी उपलब्ध कराता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें