निर्भया गैंगरेप केस में आज तय होगा गुनहगारों की फांसी का दिन !

नई दिल्ली । पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के बाद यह तय हो जाएगा कि निर्भया के गुनाहगारों को फांसी कब होगी। लेकिन उससे पहले ही तिहाड़ जेल ने चारों दोषियों को एक साफ फांसी पर लटकाने की तैयारी पूरी कर ली है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल संख्या तीन में पुराने फांसी घर से 10 फुट की दूरी पर दूसरा नया फांसी घर तैयार कर लिया है। इसमें 25 लाख रुपये की लागत आई है।
जानकारी के अनुसार, निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने की बात उठने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। जिसमें फांसी घर की मरम्मत के साथ साथ जल्लाद की व्यवस्था करने तक शामिल था। लेकिन इस दौरान यह बात सामने आई कि इससे पहले तिहाड़ में अबतक चार दोषियों को एक साथ फांसी नहीं दी गई है और न ही तिहाड़ में एक साथ चार दोषियों को फांसी की व्यवस्था है। फांसी घर में एक साथ दो दोषियों को एक साथ फांसी देने की व्यवस्था थी।

इस संबंध में अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें फांसी घर के प्लेटफार्म को बढ़ाने पर विचार किया गया लेकिन बाद में एक और फांसी घर बनाने की मंजूरी दी गई और इसके लिए 25 लाख रुपये आवंटित किए गए। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने जेल नंबर तीन में स्थित पुराने फांसी घर के पास ही एक नए फांसी घर का निर्माण किया। जिसमें दो दोषियों को एक साथ फांसी देने की व्यवस्था की गई है। अब तिहाड़ प्रशासन चारों दोषियों को फांसी देने के लिए दो जल्लाद को भी बुला सकती है। जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी दी जाएगी। जिसकी व्यवस्था कर ली गई है।
जेल प्रशासन मंगलवार को कोर्ट में दोषियों का जवाब दाखिल करेगी

पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई होगी। जिसमें उसने दोषियों को जल्द फांसी देने की गुहार लगाई थी। पिछली सुनवाई में अदालत ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह दोषियों को एक सप्ताह का समय देकर दया याचिका से पहले के कानूनी विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल करें। जेल अधिकारियों के मुताबिक तीन दोषियों विनय, पवन और अक्षय ने एक सप्ताह के भीतर ही जेल प्रशासन को अपना जवाब भेज दिया था। जिसमें उसने क्यूरेटिव याचिका लगाने का विकल्प होने की बात कही थी। वहीं बाद में एक अन्य दोषी मुकेश ने भी जवाब दाखिल कर कानूनी विकल्प होने की बात कही है। जेल प्रशासन मंगलवार को दोषियों का जवाब दाखिल करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें