यूपी: कोरोना के 305 केस : जमात के बढ़ते मामले देख 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन

– जमात के बढ़ते मामले देख 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन
– प्रदेश में 305 पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
– 27 नये मामलों में से 21 तब्लीगी जमात से जुड़े

लखनऊ । प्रदेश में तब्लीगी जमात के कारण 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलने की उम्मीद को झटका लगा है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 305 पहुंच गई। पिछले चौबीस घंटों में सामने आये 27 नये मामलों में 21 जमात से सम्बन्धित है। राज्य में अब तब्लीगी जमात के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। ऐसे में जमात के कारण हर रोज कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार 14 अप्रैल के बाद भी अपने स्तर पर लॉकडाउन जारी रख सकती है। अभी केन्द्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को कहा कि जमात के कारण स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई है। यह बेहद चिन्ता का विषय है। दिल्ली के कार्यक्रम में शरीक हुए जमात के लोगों के साथ उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। ऐसे में अगर एक भी मामला हुआ तो लॉकडाउन खोलने पर हालात बेहद बिगड़ सकते हैं। इसलिए सरकार ने अभी 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलने को लेकर निर्णय नहीं किया है। स्थिति देखते हुए लॉकडाउन खोलने की सम्भावना कम है।

इन जिलों में सामने आये 27 नये मामले
प्रदेश में आगरा में 02, लखनऊ में 05, गौतमबुद्धनगर में 03, कानपुर में 01, शामली में 05, कौशम्बी में 01, बिजनौर में 01, सीतापुर में 08 और प्रयारागज में 01 मामले सामने आये हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, शामली, बिजनौर, सीतापुर और प्रयागराज के मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

जमात के कुल मरीज हुए 159, मामले बढ़ने की सम्भावना
जमात के कुल मामलों में से प्रमुख रूप से आगरा में 29, लखनऊ में 12, गाजियाबाद में 14, लखीमपुर खीरी में 03, कानपुर में 07, वाराणसी में 04, शामली में 13, जौनपुर में 02, बागपत में 01, मेरठ में 13, हापुड़ में 03, गाजीपुर में 05, आजमगढ़ में 03, हरदोई में 01, प्रतापगढ़ में 03, सहारनपुर में 13, शाहजहांपुर में 01, बांदा में 02, महाराजगंज में 06, हाथरस में 04, मीरजापुर में 02, रायबरेली में 02, औरेया में 01, बाराबंकी में 01, बिजनौर में 01, सीतापुर में 08 और प्रयारागज में 01 मामले हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इन हालातों में हम सबसे सबसे पहले जमात के 159 कोरोना संक्रमित मामलों को देख रहे हैं। दूसरे चरण में जो लोग इनसे जुड़े थे ये उनके साथ गये थे, उनको डील किया जा रहा है। इसके बाद ‘सी’ कैटेगरी में उन लोगों को ट्रेस किया जा रहा है, जो ‘बी’ कैटेगरी के सम्पर्क में आये थे। ऐसे में लॉकडाउन खुल पायेगा या नहीं अभी कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि प्रदेश की संवेदनशीलता अब बढ़ गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें