
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद विमान सेवाएं सामान्य हो रही हैं। यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस ने एक नए ऑफर की घोषणा की है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 की वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को घरेलू यात्रा के टिकट पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस वैक्सी फेयर ऑफर का लाभ 1 अगस्त से मिलना शुरू होगा। ऑफर का लाभ देने के लिए कंपनी की ओर से बुकिंग शुरू कर दी गई है।
ऐसे ले सकते हैं छूट के ऑफर का लाभ
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार टिकट बुकिंग के समय ही वैक्सीनेटेड विकल्प चुनना होगा। यात्रा के समय वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र एयरलाइंस के चेक इन काउंटर पर दिखाना होगा। प्रमाण पत्र न दिखाने पर चेक इन काउंटर पर 10 फीसदी आफर की छूट की रकम लेने के बाद ही यात्रा करने दिया जाएगा। वैक्सी फेयर आफर का लाभ इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर ही मिलेगा। बुकिंग के दौरान वैक्सीनेशन स्टेटस में पहला और दूसरा डोज चुनना पड़ेगा। इसके बाद रूट और विमान संख्या चुनने के बाद अपना पहचान पत्र अपलोड करना होगा। काउंटर या अन्य किसी माध्यम से टिकट बुक कराने पर आफर का लाभ नहीं मिल सकेगा।
वाराणसी से 7 शहरों के लिए जाते हैं 11 विमान
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना इंडिगो एयरलाइंस के 11 विमान 7 शहरों को जाते हैं। इनमें से दिल्ली के लिए 3, मुंबई के लिए 2, बेंगलुरू के लिए 2, कोलकाता के लिए 1, भुवनेश्वर के लिए 1, हैदराबाद के लिए 1 और अहमदाबाद के लिए 1 विमान है।










