अजय जडेजा पर फिदा थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, लेकिन उनकी एक गलती ने किया सब खत्म!

कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है पर इस के साथ ही कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जिनका नाम कभी न कभी बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से जुड़ा है पर वो उनसे शादी नहीं कर पाए तो आज हम आप को ऐसे ही एक स्टार और उस एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो लम्बे समय तक खबरों में बने रहे पर उनकी शादी नहीं हो पाई।

जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे है उनका नाम माधुरी दीक्षित है। लाखो लोग उनके दीवाने थे और आज भी है पर उस वक्त माधुरी किसी के प्यार में दीवानी थी। ख़बरों के अनुसार कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाली माधुरी क्रिकेटर अजय जडेजा पर फ़िदा थीं।

एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। पहली ही मुलाकात में माधुरी दीक्षित अजय जडेजा को अपना दिल दे चुकी थीं। मीडिया में दोनों के अफेयर की ख़बरें हर रोज आने लगीं। लेकिन अजय जडेजा की एक गलती ने माधुरी का दिल तोड़ दिया। बता दे की एक मैगज़ीन के अनुसार एक समय था जब इन दोनो के बीच का प्यार इतना गहरा हो चूका था की ये दोंनो शादी करने वाले थे। लेकिन अजय के फॅमिली ने इस रिश्ते से साफ़ इंकार कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार उनके परिवार वालो ने कहा था की अजय एक रॉयल फॅमिली से आते हैं और माधुरी एक मिडिल क्लास फॅमिली से आती हैं इस बात से माधुरी को काफी गहरी चोट पहुंची थी और इस वजह से वो उनसे दूर होने लगी।इसके बाद जडेजा का नाम अजहरुद्दीन के साथ मैच फिक्सिंग में आ जाने के कारण माधुरी का दिल टूट गया और फिर उन्होंने अजय जडेजा से दूरी बना ली और ये रिश्ता ख़त्म हो गया।

खबरें और भी हैं...