
दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 से बॉलीवुड डेब्यू किया. उसके बाद पति-पत्नी और वो में भी उनका काम काफी पसंद हुआ. लेकिन आज यहाँ हम बात कर रहे हैं अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की, जो इन्स्टाग्राम पर आए दिन अपने हॉट तस्वीरों के साथ दस्तक दे रही हैं.
अलाना, चंकी पाण्डेय के छोटे भाई चिक्की पाण्डेय की बेटी है. चंकी, 90 के दशक में फिल्मों में बहुत एक्टिव थे जबकि अब वह स्माल सपोर्टिंग या नेगेटिव करैक्टर करते हैं, साथ ही उनका बिजनेस भी है. चंकी पाण्डेय के छोटे भाई भी मुंबई में बिजनस संभालते हैं. चिक्की पाण्डेय के दो बच्चे हैं, अलाना बड़ी हैं जबकि बेटे का नाम अहान पाण्डेय है.
अलाना की बात की जाए तो, उनके लुक्स स्टार की तरह हैं और सूत्र कहते हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. उनके लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप दिशा पटानी या बड़ी बहन अनन्या पांडे को भूल जाएंगे.
स्टारकिड्स की बात की जाए तो ये लोग फिल्मों में आने से पहली ही अपनी अच्छी खासी फैन फोलोविंग सेट कर देते हैं. सुहाना खान और आर्यन खान को ही देख लो, दोनों भाई बहन सबसे ज्यादा मशहूर स्टारकिड्स हैं जबकि डेब्यू को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है.















