‘अनुराग कश्यप को जेल भेजो’: गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस को आठवले ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है. एक हफ्ते हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने आरोपी कश्यप से न तो पूछताछ की और न ही गिरफ्तार किया. इस पर पीड़िता पायल घोष ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वो गुनहगार को बचा रही है. उन्होंने कहा है इसके खिलाफ वे अनशन पर बैठेंगी. अब आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रेस वार्ता कर अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग की है. आठवले ने कहा कि पायल घोष ने पुलिस महकमे पर भरोसा करके अनुराग कश्यप के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है, इस बात को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह पायल को न्याय दिलाए. 

आठवले ने कहा, “मैं पायल घोष से मिला. उन्होंने बताया कि कई साल पहले जब वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनी थीं, तब उनके साथ शोषण की घटना हुई थी. इस मामले में मेरी एक सीनियर पुलिस अधिकारी से भी बात हुई है. मुझे पता चला है कि अभी तक अनुराग कश्यप को नहीं बुलाया गया है. पुलिस कह रही है कि मामले की जांच चल रही है. हम पुलिस पर विश्वास करते हैं. पायल ने अनुराग कश्यप के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत की है, तमाम लोग उसका समर्थन कर रहे हैं. अगर अनुराग कश्यप को 7 दिन में गिरफ्तार नहीं किया जाता तो हम धरने पर बैठेंगे.” 

उन्होंने कहा, “सामान्य मामलों में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करती है. अनुराग कश्यप मुंबई में है फिर भी अभी तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है. पायल घोष असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. मैं खुद सुनिश्चित करूंगा कि पायल को सुरक्षा मिले. इन बातों का एक और मतलब स्पष्ट है कि पायल के साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके लिए मुंबई पुलिस जिम्मेदार होगी.” उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखने और आवश्यकता पड़ने अपनी पार्टी की तरफ से पायल को सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी कही.

बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष ने हाल ही में आरोप लगाया था कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया गया था. उन्होंने बताया था कि अनुराग कश्यप ने उन्हें सहज करने के लिए उनसे कहा था कि इंडस्ट्री में फिल्म निर्माताओं और अभिनेत्रियों के बीच शारीरिक संबंध आम बात है.

खबरें और भी हैं...