अमजद खान तो बाद में हुए फाइनल, ‘गब्बर’ के रोल के लिए ये एक्टर था पहली पसंद

हिंदी फिल्म जगत के मशहूर एक्टर अमजद खान को लोग आज भी गब्बर सिंह के नाम से जानते है. उन्होंने विलेन की भूमिका से काफी लोकप्रियता हासिल की लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ विलेन की ही भूमिका अच्छे से निभाई हो. बल्कि लीड हीरो के रूप में भी अपने आप को काफी अच्छा प्रदर्शित किया.

उन्होंने फिल्म जगत में सैकड़ो फिल्मो में काम किया लेकिन वो नेगेटिव रोल की भूमिका के लिए काफी प्रसिद्ध थे. फिल्म याराना, सत्ते पे सत्ता, और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मो के बाद ये दिग्गज का नाम महान कलाकारों की गिनती में गिने जाने  लगा.

Danny Denzongpa थे गब्बर के लिए पहली पसंद

जी हाँ फिल्म शोले में गब्बर के लिए रमेश सिप्पी की पहली पसंद डैनी ड़ेंजोंपा थे. पर डैनी तब फ़िरोज़ खान के साथ अपनी दूसरी फिल्म में बिजी थे. उसी दौरान सलीम जावेद ने अमजद खान को गब्बर सिंह के लिए चुना.

अमजद खान ने इस रोल को ऐसा निभाया कि शायद डैनी भी नहीं निभा सकते थे. खान ने गब्बर सिंह को अपनी अदाकारी से हमेशा के लिए अमर कर दिया.

क्या कर रहे हैं Amzad Khan के दोनों बेटे

शादाब खान बड़े बेटे का नाम और सीमाब खान छोटे बेटे का नाम. शादाब  ने फिल्म जगत अपनी शुरुआत रानी मुखर्जी के साथ फिल्म रजा की आयेगी बरात से शुरू की. पर वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास  चल नहीं पाई.

उसी दौरान उन्होंने फिल्म जगत को छोड़कर लेखनी शुरू की और “मर्डर इन बॉलीवुड” किताब को लांच किया. दूसरे बेटे सीमाब ने साजिद खान को हिम्मतवाला और हाउसफुल 2 फिल्म में असिस्ट किया.

हिंदी सिनेमा में कई विलेन आए और गए पर जो लोकप्रियत अमजद ने खान गब्बर के रूप में हासिल की वैसी लोकप्रियता कोई न हासिल कर सका. भले ही  वो इस दुनिय को अलविदा कह चुके हैं  पर वो आज भी हमारे दिल में रहते हैं.

खबरें और भी हैं...